Haryana Assembly Election 2024: साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह गोलन ने आज कांग्रेस का दामन थामा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें कांग्रेस में शामिल किया है. इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि रणधीर सिंह गोलन निर्दलीय विधायक हैं. उन्होंने आज कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है.


भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "उन्होंने पहले ही बीजेपी से अपना समर्थन वापस ले लिया था और कांग्रेस का समर्थन कर रहे थे. मैं इनका स्वागत करता हूं साथ ही इन्हें आश्वस्त करता हूं पार्टी में इन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा. पूर्व सीएम हुड्डा ने आगे कहा कि कांग्रेस के पक्ष में माहौल बन रहा है इसलिए नेता कांग्रेस में आ रहे हैं. 36 बिरादरी मन बना चुकी है आने वाले सरकार कांग्रेस की सरकार होगी."



बीजेपी पर बोला हमला
वहीं, मंगलवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फरीदाबाद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा की खुशहाली और विकास के लिए इस बीजेपी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है. इसमें कोई चूक मत करना और एक-एक वोट कांग्रेस प्रत्याशी को देकर भारी बहुमत से जिताने का काम करना. 


इसके अलावा, बड़खल विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने जनता से उन्हें विजयी बनाने की अपील की. साथ ही बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने विकास को उल्टे पैर लगाए हैं, कांग्रेस के मंजूर प्रोजेक्ट या तो अटकाए या फिर रद्द करवाए. जनता कांग्रेस के काम और बीजेपी के राज को तोल चुकी है. आज पूरे प्रदेश में यही हवा चल रही है कि कांग्रेस आ रही है, बीजेपी जा रही है.


यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में कंगना रनौत का बयान बना बड़ा मुद्दा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- 'ऐसी कोई ताकत नहीं...'