Haryana Election: इनेलो-बसपा गठबंधन ने जारी की 11 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, सुनैना चौटाला सहित किसे कहां से मिला टिकट?
Haryana INLD-BSP Candidates List: हरियाणा में बुधवार देर रात इनेलो-बसपा गठबंधन ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें सुनैना चौटाला को फतेहाबाद और आदित्य चौटाला को डबवाली से टिकट दिया गया है.
![Haryana Election: इनेलो-बसपा गठबंधन ने जारी की 11 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, सुनैना चौटाला सहित किसे कहां से मिला टिकट? Haryana Assembly Election 2024 INLD BSP alliance released 11 candidates List Sunaina Chautala Fatehabad and Aditya Chautala Dabwali Haryana Election: इनेलो-बसपा गठबंधन ने जारी की 11 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, सुनैना चौटाला सहित किसे कहां से मिला टिकट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/34eea62889d1c1ce90e02b12f027ecf91726105626556743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
INLD-BSP Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इंडियन नेशनल लोकदल और बसपा गठबंधन ने बुधवार देर रात अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे प्रताप चौटाला के बेटे रवि चौटाला की पत्नी सुनैना को फतेहाबाद से टिकट दिया गया है. वहीं आदित्य चौटाला को डबवाली से टिकट मिला है. लिस्ट में सुनैना और आदित्य चौटाला समेत 11 नाम शामिल हैं.
इसके अलावा टोहाना से कुणाल करण सिंह, जुलाना से सुरेंद्र लाठर, मुलाना से प्रकाश भारती, पुन्हाना से दया भड़ाना, नूंह से ताहिर हुसैन, पिहोवा से बलदेव सिंह वड़ैच, नीलोखड़ी से बलवान वाल्मिकि, फिरोजपुर झिरका से मोहम्मद हबीब और इसराना (SC) से सूरजभान नारा को टिकट दिया गया है.
इसको लेकर इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव और विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता अभय सिंह चौटाला ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इनेलो पार्टी ने विभिन्न विधानसभाओं के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है. हर प्रत्याशी अपने क्षेत्र की तरक्की और जनता की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है."
Indian National Lok Dal (INLD) issues a list of 11 candidates for the upcoming Haryana Assembly elections.
— ANI (@ANI) September 12, 2024
Aditya Chautala to contest from Dabwali. pic.twitter.com/iHQCWGMH1J
2019 में कैसा रहा था इनेलो और बसपा का प्रदर्शन
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए इनेलो और बसपा के बीच जुलाई में गठबंधन हुआ था. इसके अनुसार प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से इनेलो 53 सीटों और बसपा 37 सीटों पर लड़ रही है. इनेलो-बसपा गठबंधन की तरफ से अभय चौटाला को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया गया है.
2019 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो इनेलो ने प्रदेश की 90 में से 81 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. इसमें से इनेलो केवल एक ही सीट जीत पाई थी. दूसरी तरफ बसपा ने प्रदेश की 87 सीटों पर उम्मीदवार उतारे से जिसमें से एक भी सीट नहीं जीत पाई थे. इनेलो को 2.44 फीसदी और बसपा को 4.21 फीसदी वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें:हरियाणा में कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, कैथल से रणदीप सुरजेवाला के बेटे को टिकट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)