(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'चाचा रात को CM बनने का सपना देखते हैं और...', दिग्विजय चौटाला का अभय सिंह चौटाला पर तंज
Haryana Assembly Election: सिरसा जिले की डबवाली विधानसभा सीट पर चुनावी दंगल दिलचस्प हो गया है. जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) ने अपने ही चाचा पर तंज कसा है.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के चुनावी दंगल में चौटाला परिवार आमने-सामने है. जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janta Party) के प्रधान महासचिव और डबवाली विधानसभा सीट से उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) ने अपने ही चाचा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) रात को मुख्यमंत्री बनकर सोते हैं. अगली सुबह आंख खुलने पर देखते हैं कि इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) 32 सीटों से 1 पर आ गई है.
दिग्विजय चौटाला ने अभय सिंह चौटाला पर गहरी साजिश के तहत पार्टी से निकालने का आरोप लगाया. उन्होंने आदित्य देवीलाल के बीजेपी छोड़ इनेलो ज्वाइन करने पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कभी ऐसे लोगों से इनेलो तंग थी. आज वही लोग इनेलो में शामिल हो गये हैं. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अभय सिंह चौटाला की गहरी साजिश है. उन्होंने कहा कि आदित्य देवीलाल की राजनीति खत्म कर चाचा बदला लेने का काम करेंगे.
चौटाला परिवार की दिलचस्प हुई लड़ाई
दिग्विजय चौटाला ने दावा किया कि इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले जेजेपी दोगनी सीट जीतेगी. उन्होंने बताया कि कल डबवाली विधानसभा सीट से नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. नामांकन रैली में हजारों लोगों की भीड़ रहेगी. दिग्विजय चौटाला ने चाचा अभय सिंह चौटाला को घमंडी बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिता अजय चौटाला चाचा की गहरी साजिश से जेल गये थे.
भतीजे ने चाचा पर कुछ ऐसे कसा तंज
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अभय सिंह चौटाला के घमंड की वजह से आज इनेलो 32 से 1 सीट पर आ गई है. उन्होंने अभय सिंह चौटाला के मुख्यमंत्री वाले दावे पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि चाचा ने इनेलो की 20 से 25 सीटों पर मुख्यमंत्री बनने का सपना देखा था. भतीजे ने कहा कि चाचा पहली मुख्यमंत्री बनने का सपना नहीं देख रहे हैं. रात को मुख्यमंत्री बनने के सपने देखते हैं और अगली सुबह देखते हैं कि इनेलो 32 सीटों से 1 पर आ गई है.
ये भी पढ़ें-
नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी की चुनाव में एंट्री, इस सीट से दाखिल किया नामांकन