Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शुक्रवार (6 सितंबर) को जारी कर दी है. इसमें कई दिग्गज नेताओं को मौका दिया गया है. इस लिस्ट में शुक्रवार को ही कांग्रेस में शामिल हुईं महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. ऐसे में विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने और विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अलग-अलग पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. 


हरियाणा के डबवाली विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला ने कहा, "विनेश फोगाट मेरी बहन की तरह हैं. हम राजनीति में उनका स्वागत करते हैं और नई शुरुआत के लिए उन्हें बधाई देते हैं. विनेश ने इस देश के लिए बहुत संघर्ष किया है. वो दो बार मेडल जीतते-जीतते रह गई. वो हरियाणा के लोगों की सेवा करें. उनके जीवन की नई पारी के लिए हम बधाई देते हैं."






दिग्विजय चौटाला ने और क्या कहा?
वहीं दिग्विजय चौटाला ने आगे कहा, "अगर चौधरी ओम प्रकाश चौटाला डबवाली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरते हैं, तो हम चुनाव नहीं लड़ेंगे. अगर हमने नामांकन पहले भर दिया और उन्होंने हमारे बाद पर्चा भरा तो, हम अपना नामांकन वापस ले लेंगे. मैं अपील करूंगा कि फिर सभी कैंडिडेट को उनके सम्मान में अपना नामांकन वापस लेना चाहिए." 


दरअसल, काफी समय से चर्चा चल रही थी कि अगर विनेश फोगाट कांग्रेस में आ जाती हैं तो पार्टी उन्हें उनके गृह जिले चरखी-दादरी से टिकट दे सकती है. वहीं यह कयास भी लगाए जा रहे थे कि पहलवान फोगाट को जुलाना विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया जा सकता है, क्योंकि यहां उनका ससुराल है. फिलहाल कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जुलाना सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.


2019 के क्या थे आंकड़े?
जुलाना सीट से इस समय जेजेपी के अमरजीत ढांडा विधायक हैं. जेजेपी ने इस बार भी उन्हें ही उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने इस सीट से उम्मीदवार की फिलहाल घोषणा नहीं की है. 2019 के चुनाव में ढांडा ने बीजेपी के परमिंदर सिंह ढुल को हराया था. उन्हें 61 हजार 942 वोट मिले थे. वहीं परमिंदर सिंह को 37 हजार 749 वोट मिले थे. कांग्रेस के उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह ढुल तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें 12 हजार 440 वोट मिले थे.


2014 के चुनाव में यहां से आईएनएलडी से परमिंदर सिंह ढुल ने जीत दर्ज की थी. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के धर्मेंद्र सिंह ढुल रहे थे. तीसरे स्थान पर बीएसपी और चौथे पर बीजेपी रही थी.


बता दें हाल ही में पेरिस ओलंपिक में उन्हें 50 किलोग्राम भार वर्ग में लगभग 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था. बाद में विनेश फोगाट ने खेल से संन्यास की घोषणा की थी.


हरियाणा में चुनाव कब?
बता दें हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीट हैं. इन सभी सीटों पर 5 अक्टूबर 2024 को एक चरण में ही वोटिंग होगी और रिजल्ट 8 अक्टूबर, 2024 को घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हो चुकी है. 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी, जबकि 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं.




ये भी पढ़ें- हरियाणा BJP में भूचाल, अब रणजीत सिंह चौटाला ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, कहा- हर हाल में लड़ूंगा चुनाव