Haryana Assembly Election 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के किसानों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने तीखी प्रतिक्रिया की.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कंगना रनौत सांसद तो बन गईं लेकिन उनके दिमाग से अभी तक कलाकार बाहर नहीं निकल पाया है. उन्होंने आगे कहा कि वह सांसद तो बन गईं लेकिन जनता के नब्ज को नहीं पहचान पाई.
कंगना रनौत को सस्पेंड करने की मांग
जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी को कंगना रनौत को सस्पेंड करना चाहिए. इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
प्रचार प्रसार के लिए दिग्विजय चौटाला प्रदेश के डबवाली विधानसभा के एक गांव में पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की विधानसभा चुनाव और कंगना रनौत के बयान बातचीत की.
'एक्ट्रेस और सांसद में होता है फर्क'
दिग्विजय चौटाला ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी ने कंगना रनौत को इस तरह के बयान देने के लिए खुली छूट दी है." उन्होंने कहा, "कंगना रनौत के इस तरह के बयान कहीं ना कहीं हमारे समाज को नुकसान करने का काम करेंगे."
मीडिया से दिग्विजय चौटाला ने कहा, "कंगना रनौत एक महिला हैं और महिला का सम्मान सब करते हैं, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि एक फिल्म एक्ट्रेस होना और एक सांसद होना इसमें फर्क होता है. उन्होंने कहा कि फिल्म में नाच गाकर काम चल जाता है, लेकिन एक सांसद की जिम्मेदारी होती है जिसे उन्हें समझना चाहिए."
JJP-BJP गठबंधन पर क्या कहा?
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस- भारतीय जनता पार्टी पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा, "कांग्रेस आपसी लड़ाई में ही खत्म हो जाएगी."
सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा पर पूछे गए सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा, "एक दलित की बेटी को चुनाव लड़ना चाहिए उन्हें कौन रोक रहा है, इस बारे में पता करना जरूरी है."
बीजेपी पर तंज कसते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी की आज प्रदेश में वही स्थिति है जो उनकी होनी चाहिए थी." बीजेपी- जेजेपी के गठबंधन पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि "पिछली बार उन्होंने मिस गाइड करके अपने साथ ले लिया और अपने किए वादों से मुकर गए और हमारे साथ धोखा किया."
'बीजेपी ने प्रदेश की जनता से किया धोखा'
दिग्विजय चौटाला ने आरोप लगाते हुए कहा, "हम तो संघर्ष करने वाले लोग हैं हम तो इस तरह की स्थिति में पहुंच जाएंगे, लेकिन जो धोखा भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की जनता के साथ किया है उसे प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी."
दिग्विजय चौटाला ने दावा किया कि डबवाली में जननायक जनता पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार जो लहर है, वह डबवाली को उठाने का काम करेगी.
(रिपोर्ट- सुरेन सांवत)
ये भी पढ़ें: Haryana Election: मंत्रियों-विधायकों का कटेगा टिकट, इन नेताओं के बेटे-बेटी पर दांव लगा सकती है BJP