Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज होता जा रहा है. इंटरनेशनल कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट के जुलाना सीट से मैदान में उतरने से ये हॉट सीट बन चुकी है. विनेश फोगाट लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में जुटी हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता फोगाट ने दावा किया है कि अगर हमें मौका मिला तो खिलाड़ियों के लिए खिलाड़ी ही बैठकर पॉलिसी बनाएंगे, कोई अधिकारी पॉलिसी नहीं बनाएगा. 5 अक्टूबर को सही काम होगा तो तुम भी मेरे से बोलने के काबिल हो जाओगे और मैं भी बोलने के काबिल हो जाऊंगी.


जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने कहा, "खिलाड़ी हमारा परिवार है और मैं खिलाड़ियों के साथ हूं." विनेश फोगाट ने कहा कि हमें पता है खिलाड़ियों को क्या-क्या दिक्कत आती है. नौकरी तो किस्तों में भी नहीं मिलती. मैनें भी ओलंपिक मेडल जीते हैं, मुझे भी कभी ऑफर नहीं आए.


‘हरियाणा फिर से विकास के रास्ते पर लौटेगा’
इससे पहले विनेश फोगाट ने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर भी निशाना साधा था. उन्होंने लिखा कि जिस हरियाणा ने कांग्रेस की सरकार में रोजगार, प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में देशभर में नंबर वन स्थान पाया था, उसे बीजेपी की नीतियों ने नशे और अपराध में नंबर वन बना दिया. अब समय आ गया है, फिर से हरियाणा को सही दिशा में लाने का. कांग्रेस की सरकार आएगी, हरियाणा को फिर से नशामुक्त और अपराधमुक्त बनाएगी. युवाओं को रोजगार मिलेगा, और हरियाणा फिर से विकास के रास्ते पर लौटेगा. 


धुआंधार प्रचार में जुटी हैं विनेश
विनेश फोगाट पूरे जोर-शोर से अपने चुनाव प्रचार में जुटी नजर आ रही हैं. वे जुलाना विधानसभा के गांव-गांव जाकर प्रचार कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो विनेश फोगाट की राह आसान नहीं है, क्योंकि बीजेपी की तरफ से कैप्टन योगेश बैरागी और आम आदमी पार्टी की तरफ से इस सीट पर WWE की पूर्व पहलवान कविता दलाल को चुनावी मैदान में उतारा गया है. ऐसे में इस सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.


यह भी पढ़ें: Haryana Election: CM नायब सैनी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर किया बड़ा दावा, ‘मुझे लोकसभा चुनाव के...'