Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों का प्रचार अभियान जोर शोर से जारी है. इस बीच हिसार में प्रचार अभियान के लिए पहुंचे कुलदीप बिश्नोई को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. जानकारी के मुताबिक वो आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहां लोगों ने उन्हें और उनके विधायक बेटे भव्य बिश्नोई का जबरदस्त विरोध किया.
जानकारी के मुताबिक विरोध के दौरान धक्का मुक्की तक की नौबत आ गई. बताया ये भी जा रहा है कि जिस गांव में ये प्रचार करने पहुंचे थे, वहां के युवकों की भव्य बिश्नोई के साथ तीखी नोक झोंक हुई है. इस घटना के बाद वहां पुलिस की टीम भी पहुंची.
आदमपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं भव्य बिश्नोई
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को हिसार की आदमपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते हैं. वे साल 2022 के उपचुनाव में आदमपुर से पहली बार MLA चुने गए थे.
जानकारी के मुताबिक पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई सोमवार (16 सितंबर) को आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में जनसंपर्क अभियान के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान लोगों ने उनका विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया.
बता दें कि भव्य बिश्नोई मौजूदा वक्त में हरियाणा के आदमपुर लोकसभा सीट से विधायक हैं. इससे पहले उनके पिता कांग्रेस के टिकट पर यहां से विधायक थे. उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ आने का फैसला लिया था.
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कुलदीप बिश्नोई हिसार सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन बीजेपी ने रंजीत सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा था. लेकिन बीजेपी को यहां हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई थी.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है, जबकि 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: