Exclusive: एग्जिट पोल के बाद CM फेस पर कुमारी सैलजा का बड़ा बयान, 'सीनियर मोस्ट तो हम और...'
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजों के बाद कुमारी सैलजा ने कांग्रेस के सीएम फेस पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा का भी जिक्र किया है.
Haryana Exit Poll Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार (5 अक्टूबर) को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसके बाद अब नजरें 8 अक्टूबर को आने वाली चुनावी परिणाम पर हैं. लेकिन इससे पहले हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा का कांग्रेस के सीएम फेस पर बड़ा बयान दिया है.
कांग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा, हमारा आलाकमान तय करेगा. हमारे सीएलपी की मीटिंग होती है उसमें प्रस्ताव होते हैं फिर मामला हाईकमान के पास जाता है और फिर फाइनल फैसला हाईकमान ही करता है. लेकिन इसमें मेरा नाम भी हो सकता है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये सब वक्त बताएगा." वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में हम दोनों ही सीनियर नेता हैं तो हम दोनों का नाम आना ही स्वभाविक है.
WATCH | तमाम सर्वे के आंकड़े साफ इशारा कर रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस की वापसी हो रही है, इसे आप किस तरह से देखती हैं?
— ABP News (@ABPNews) October 5, 2024
देखिए, @SavalRohit की कांग्रेस सांसद @Kumari_Selja के साथ EXCLUSIVE बातचीत
'महा' EXIT POLLhttps://t.co/smwhXURgtc#ExitPoll #JammuKashmirElections… pic.twitter.com/gh0q12UFfA
वहीं एग्जिट पोल के नतीजों पर कुमारी सैलजा ने कहा, "हरियाणा में बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इसके लिए तीन फैक्टर हैं, राहुल गांधी की मेहनत, बीजेपी की एंटी इनकम्बेंसी है और उसके बाद जमीनी स्तर पर जो नेता हैं उनकी मेहनत है.लेकिन खासतौर से राहुल गांधी ने जो देशभर में माहौल तैयार किया. हरियाणा में जो यात्रा की, नई ऊर्जा आई, उससे लोगों में विश्वास पैदा हुआ."
उन्होंने कहा कि बीजेपी का जो दस साल का काम था. एंटी इनकमबेंसी एक जगह होती है लेकिन बीजेपी का गांव में और शहर लोगों से कनेक्ट नहीं था.
ये भी पढ़ें