Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अब नतीजों का इंतजार है. इस बीच कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने चुनाव अपनी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर से हमें जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार परिणाम बहुत अच्छे होंगे. हम कह सकते हैं कि हमें 60 से अधिक सीटें मिलेंगी.
हरियाणा में अगर कांग्रेस की जीत होती है तो अगला सीएम कौन होगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''सीएलपी (कांग्रेस विधायक दल) की बैठक होती है, जिसमें प्रस्ताव पारित किया जाता है और फिर विधायकों से सुझाव मांगे जाते हैं. आख़िरकार पार्टी आलाकमान इसका फ़ैसला करता है. यह तो आपको आलाकमान की घोषणा के बाद ही पता चलेगा''
हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार?
बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के नतीजों से कांग्रेस के नेता गदगद दिख रहे हैं. कांग्रेस को बहुमत मिला तो पार्टी में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कई दावेदार सामने आ सकते हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा के बीच अक्सर मतभेद की बातें सामने आती रही हैं.
कुछ दिन पहले न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कुमारी सैलजा से पूछा गया था कि भूपेंद्र हुड्डा प्रदेश में सबसे ताकतवर नेता बने रहे हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा था, 'जो 10 साल मुख्यमंत्री रह जाए. उनको उससे बड़ा कोई और दिखता नहीं है. सबसे पहले आप उन्हीं के बीच जाएंगे, उन्हीं का नाम लेंगे. जबतक 2005 तक भजनलाल जी सीएम थे तो सिर्फ भजनलाल ही दिखते थे. उनके अलावा कोई और दिखता नहीं था.''
बता दें कि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए शनिवार (5 अक्टूबर) को वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में 67.90 फीसदी मतदान हुआ. 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. इस दिन कुल 1,031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: लाडवा सीट पर BJP की बढ़ेगी टेंशन या CM नायब सैनी मारेंगे बाजी? पत्रकारों के एग्जिट पोल ने चौंकाया