Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा के बीच अदावत किसी से छुपी नहीं है. भले ही सोमवार (30 सितंबर) को राहुल गांधी ने अंबाला के नारायाणगढ़ में दोनों नेताओं का हाथ मिलवाकर कांग्रेस की एकजुटता का संदेश दिया हो लेकिन हुड्डा और सैलजा सार्वजनिक मंचों पर अभी भी आपस में बातचीत करते नजर नहीं आते.


'द लल्लनटॉप' से बातचीत के दौरान कुमारी सैलजा ने भूपेंद्र हुड्डा से अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. कुमारी सैलजा से पूछा गया कि उन्होंने आखिरी बार भूपेंद्र हुड्डा से कब बात की थी तो उन्होंने इस पर हैरान करने वाला जवाब दिया. कुमारी सैलजा ने कहा कि मैं याद करने की कोशिश करती हूं. जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि इतने साल हो गए तो कुमारी सैलजा ने इसका जवाब हां में दिया.


'2019 के बाद बातचीत तकरीबन बंद'
इंटरव्यू के दौरान सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि जब मैं पीसीसी चीफ थी तब भूपेंद्र हुड्डा से बातचीत हो जाती थी, लेकिन उसके बाद ऐसा होना बंद हो गया. उन्होंने कहा कि 2019 के बाद से तकरीबन दोनों नेताओं के बीच बातचीत बंद है. हालांकि उन्होंने चुनाव को देखते हुए खुलकर बात करने से इनकार कर दिया.


बीजेपी लगा रही गुटबाजी का आरोप
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ये आरोप लगाती आई है कि प्रदेश कांग्रेस दो खेमों में बंटी हुई है. बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस में एक गुट कुमारी सैलजा का है तो दूसरा गुट भूपेंद्र हुड्डा का. हालांकि हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने अंबाला में कुमारी सैलजा और भूपेंद्र हुड्डा का हाथ मिलवाकर ये संदेश दिया कि कांग्रेस गुटों में बंटी नही है.


ये भी पढ़ें


हरियाणा में BJP सांसद मनोज तिवारी ने किया बड़ा दावा, कांग्रेस और राहुल गांधी पर लगा दिया ये आरोप