'कोई खुद्दार होगा...', कुमारी सैलजा के बीजेपी ज्वॉइन करने की अटकलों पर बोले मनोहर लाल खट्टर
Haryana Election 2024: मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस ने उनके साथ व्यवहार किया है कोई भी खुद्दार होगा होगा वो जरूर सोचेगा कि उसका अगला कदम क्या होना चाहिए.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा की पार्टी से नाराजगी की खबरें सियासी हल्कों में चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसे में बीजेपी भी इसका मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेर रही है. इन सबके बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से ये सवाव किया गया कि कुमारी सैलजा बीजेपी में कब शामिल हो रही हैं तो इसका उन्होंने जवाब दिया.
करनाल में पूर्व सीएम ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "ये तो सैलजा से पूछना पड़ेगा, मैं नहीं बता सकता, लेकिन जिस प्रकार से कांग्रेस ने उनके साथ व्यवहार किया है ऐसे में कोई भी खुद्दार होगा और सम्मान रखता होगा वो जरूर सोचेगा कि उसका अगला कदम क्या होना चाहिए."
#WATCH | Karnal, Haryana: On reports of Congress leader Kumari Selja joining BJP, Union Minister Manohar Lal Khattar says, "When she will join BJP, only she can answer this...The kind of behaviour that I have heard about her, the way Congress has treated her, after that any… pic.twitter.com/cK80JHI2PO
— ANI (@ANI) September 22, 2024
वहीं जब उनसे पूछा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कह रहे हैं कि बीजेपी अपना घर संभाले तो इसके जवाब में मनोहर लाल खट्टर ने कहा, हमारा घर संभला हुआ है, जो लोग उनके घर से हमारे घर में आ रहे हैं हम उनको भी संभाल रहे हैं.
इससे पहले पूर्व सीएम खट्टर ने कहा कुमारी सैलजा को लेकर कहा था कि कब क्या होता है ये संभावनाओं का संसार है, संभावनाएं कभी भी टाली नहीं जा सकतीं. इसलिए समय आने पर सबकुछ पता लगेगा. उन्होंने ये बयान तब दिया जब कुमारी सैलजा की कांग्रेस पार्टी से दूर होने का दावा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
कांग्रेस की सरकार बनी तो बनेंगे मुख्यमंत्री? भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया बड़ा बयान