हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के कई बागी नेताओं ने नामांकन लिया वापस, अब मैदान में बचे इतने प्रत्याशी
Haryana Assembly Election 2024: नामांकन वापस लेने की समय-सीमा समाप्त होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इनमें से कई बागी उम्मीदवारों से संपर्क किया और उन्हें पीछे हटने के लिए राजी कर लिया.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन का समय रह गया है. चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों ने अपना नामाकंन दाखिल कर दिया है. वहीं टिकट नहीं मिलने से नाराज अलग-अलग पार्टी के कुछ नेता बगावत पर उतर आए. हालांकि कांग्रेस और बीजेपी के इन बागी नेताओं में से कुछ ऐसे हैं जिन्होंने पार्टी के खिलाफ भरा पर्चा वापस ले लिया है.
दरअसल, हरियाणा में पार्टियों द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज होकर चुनावी मैदान में उतरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के कुछ नेताओं ने सोमवार (16 सितंबर) को अपना नाम वापस ले लिए. पांच अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि होने के बाद राज्य की 90 विधानसभा सीट पर अब 1,031 उम्मीदवार रह गए.
अब इतने उम्मीदवार मैदान में
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 1,559 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से जांच के बाद 1,221 नामांकन पत्र वैध पाए गए और इनमें से 190 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए. अब 1,031 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए.
वरिष्ठ नेताओं ने बागियों को मनाया
सोमवार को नामांकन वापस लेने की समय-सीमा समाप्त होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इनमें से कई बागी उम्मीदवारों से संपर्क किया और उन्हें पीछे हटने के लिए राजी कर लिया. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 1,031 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
गुरुग्राम में 15 उम्मीदावारों ने नाम लिए वापस
अगर गुरुग्राम की बात करें तो गुरुग्राम जिले में चार विधानसभा सीटों से 15 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए. इसके साथ ही, जिले में अब 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि चारों विधानसभाओं पटौदी, गुड़गांव, बादशाहपुर और सोहना में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं. आधिकारिक बयान के अनुसार, गुड़गांव विधानसभा सीट से तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद अब 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें
हरियाणा में वोटिंग से पहले मायावती ने बुलाई बसपा की बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर हो सकता है फैसला