Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार सुबह से वोटिंग हो रही है. इस बीच कार्यकर्ताओं और नेताओं में झड़प की भी खबरें आने लगी है. महम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी के गांव मदीना में विधायक बलराज कुंडू के साथ हाथापाई हुई है. गांव वालों ने बीच-बचाव किया. वीडियो में कुंडू को उनके समर्थक घेरकर बाहर ले जाते हुए दिख रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, रोहतक के महम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी के गांव मदीना के बूथ नंबर 134 में दो पक्षों के बीच वोट डालने को लेकर हंगामा हो गया. यहां मौजूदा विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी बलराज कुंडू के पीए के कपड़े फाड़ दिए गए. बलराज कुंडू ने कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री आनंद सिंह डांगी के बेटे बलराम दांगी पर बदसलूकी के आरोप लगाए हैं.
महम से कौन-कौन चुनाव मैदान में?
जाट बहुल सीट महम में इस बार कांग्रेस ने पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी के बेटे बलराम दांगी पर दांव खेला है. बलराम दांगी सबसे युवा चेहरा हैं. वहीं बीजेपी ने इस बार जाट चेहरे और खिलाड़ी दीपक हुड्डा को मैदान में उतारा है. दीपक हुड्डा भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं.
दीपक हुड्डा को टिकट मिलने के बाद बीजेपी के बागी शमशेर खरकड़ा की पत्नी राधा अहलावत चुनाव लड़ रही हैं. उनको जितने वोट मिलेंगे, उतना फायदा कांग्रेस को होगा. राधा खुद को पंचायती उम्मीदवार बता रही हैं. वहीं बीजेपी के बागी बलराज कुंडू ने एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं. वह इस निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं.
बता दें हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है और शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे. वोटिंग के लिए 20 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब दो करोड़ मतदाता 1031 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन? कुमारी सैलजा बोलीं, 'कुछ लोग होंगे, उसमें...'