Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में गुरुवार (3 सितंबर) को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. उससे पहले प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को बीजेपी सांसद रवि किशन करनाल में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी हरियाणा में सरकार बना रही है. नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. जनता का चेहरा बता रहा है, उत्साह बना हुआ है. 500 रुपये में सिलेंडर मिल रहे हैं, 304 रुपये सबके खाते में वापस आ रहे हैं, मौहाल एकदम अद्भुत है.


बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि हरियाणा में सरकार तो भारतीय जनता पार्टी की आ रही है. 21,00 रुपये हर लाड़ली बहन को प्रतिमाह मिलेंगे ही, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी भी मिलेगी, हर बेटी को शादी-ब्याह के लिए पैसा मिलेगा, हर गरीब को मकान मिलेगा, सुरक्षा मिलेगी, व्यवस्था मिलेगी.



‘कांग्रेस 3C और 3D की सरकार चलाती है’
वहीं पानीपत के समालखा में बीजेपी के प्रत्याशी मनमोहन भड़ाना के समर्थन में रैली को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी भड़ाना के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 3C और 3D की सरकार चलाती है. 3C मतलब - क्राइम, कमीशन और करप्शन. 3D मतलब - डीलर, दलाल और दामाद. जब-जब भी कांग्रेस की सरकार आई है, तब-तब अपराध भ्रष्टाचार बढ़ा है. 


सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि कांग्रेस आरक्षण,दलित और ओबीसी विरोधी पार्टी है. पिछली सरकारों ने जो बिगाड़ा हमने सुधारा है. 10 साल में जितना किया उतना अब तक किसी ने नहीं किया. आप सभी के जोश जुनून और उत्साह से स्पष्ट नजर आ रहा है कि समालखा में इस बार कमल खिल कर ही रहेगा और हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी.


यह भी पढ़ें: INLD की तरफ से कौन बनेगा मुख्यमंत्री? सरकार बनाने का दावा करते हुए ओपी चौटाला का बड़ा बयान