'हरियाणा में बीजेपी के जुमले...', कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी का नायब सिंह सैनी सरकार पर निशाना
Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी ने बीजेपी के वादों को जुमला करार दिया. साथ ही दावा किया कि जनता कांग्रेस की सरकार में अधिक विश्वास करते हैं.
Haryana Election 2024: अंबाला से कांग्रेस के सांसद वरुण चौधरी ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ‘जुमले’ काम नहीं करेंगे क्योंकि लोगों ने पिछले 10 साल में उनके वादों की हकीकत देख ली है. सांसद ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी. चौधरी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अपने वादों को पूरा किया है, वह बीजेपी की तरह नहीं है.
वरुण चौधरी ने आगे कहा, "बीजेपी के ‘जुमले’ काम नहीं करेंगे क्योंकि लोगों ने उनके वादों की वास्तविकता देख ली है. आज किसान, युवा, महिलाएं, मजदूर समेत समाज के सभी वर्ग कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाना चाहते हैं और हमारी पार्टी चुनाव में शानदार जीत दर्ज करेगी."
मुलाना में कुल 10 उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में
अंबाला के सांसद की पत्नी पूजा चौधरी (38) पांच अक्टूबर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अंबाला जिले की मुलाना (सुरक्षित) सीट से चुनाव लड़ रही हैं. मुलाना में कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और पूजा चौधरी का मुकाबला बीजेपी की संतोष चौहान सारवान से है जिन्होंने 2014 के चुनाव में इस सीट से जीत हासिल की थी.
वर्ष 2019 में वरुण चौधरी ने मुलाना विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी, लेकिन उनके अंबाला (सुरक्षित) सीट से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. कांग्रेस ने अब पूजा को इस सीट से मैदान में उतारा है. मुलाना विधानसभा सीट वरुण चौधरी के परिवार का गढ़ रही है.
वरुण चौधरी ने बीजेपी पर साधा निशाना
वरुण चौधरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता फूल चंद मुलाना के बेटे हैं, जो मुलाना से चार बार विधायक रहे हैं और पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे हैं. वह कांग्रेस की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए वरुण चौधरी ने कहा कि बीजेपी की ‘‘जुमलेबाजी के बारे में सभी जानते हैं’’.
'वादा नहीं किया पूरा'
उन्होंने कहा, ‘‘वे लोगों से किए गए वादे कभी पूरा नहीं करते. चाहे किसानों की आय दोगुनी करने की बात हो, गरीबों को घर देने की बात हो या हर साल बेरोजगारों को दो करोड़ नौकरियां देने की बात हो, उन्होंने कोई वादा पूरा नहीं किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है. युवाओं में बहुत रोष है. कई युवा रोजगार के अवसरों की तलाश में विदेश जाने को मजबूर हैं, जिसके लिए वे अपनी जमीन भी बेच देते हैं और कर्ज भी लेते हैं.’’
अंबाला से सांसद ने कहा कि लोगों ने पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना बीजेपी के दस साल के शासन से की है और उन्हें फर्क पता है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के विकास के बड़े-बड़े दावे खोखले हैं.
ये भी पढ़ें: 'आरक्षण में से आरक्षण का मतलब है...', हरियाणा की रैली में मायावती का बड़ा बयान