Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने बीजेपी में अंदरूनी कलह से इनकार किया है और साथ ही दावा किया है कि बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी. उनका यह बयान राव इंद्रजीत सिंह (Rao Indrajeet Singh) और अनिल विज (Anil Vij) के शीर्ष पद के लिए दावा पेश करने के बाद आया है.


सीएम सैनी ने कहा कि पार्टी एकजुट है. सैनी को बीजेपी ने सीएम पद के पार्टी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है. उन्होंने यहां कहा, ‘‘कोई अंदरूनी कलह नहीं है, कोई गुटबाजी नहीं है, हम सब एकजुट हैं. वे हमारे वरिष्ठ नेता हैं और हमारे चुनाव अभियान में सबसे आगे हैं. बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है, कोई भी अपनी दावेदारी पेश कर सकता है. संसदीय बोर्ड फैसला करेगा और जो भी फैसला होगा वह हम सभी को स्वीकार्य होगा. कोई लड़ाई नहीं है, कोई लड़ाई नहीं होगी.’’


'कांग्रेस की झूठ की दुकान स्थापित नहीं होने देगी जनता'
उन्होंने कहा कि बीजेपी एकबार फिर सरकार बनाएगी, क्योंकि मतदाता कांग्रेस की झूठ की दुकान को स्थापित नहीं होने देंगे. सैनी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ‘हरियाणा संकल्प यात्रा’ पर प्रतिक्रिया दी और राहुल गांधी को राजनीतिक पर्यटक करार दिया. 


राहुल गांधी को सीएम सैनी ने बताया राजनीतिक पर्यटक
मुख्यमंत्री ने कहा, ''हरियाणा में अब तक कांग्रेस का कोई भी वरिष्ठ नेता प्रचार नहीं कर रहा था और अब गांधी राजनीतिक पर्यटन पर निकल पड़े हैं. पिछले 10 साल में हमने राज्य में जो विकास किया है, उसे देखने के लिए उनका स्वागत है. हालांकि, उन्हें भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में व्याप्त ‘खर्ची’ और ‘पर्ची’ को लेकर मतदाताओं के सवालों का सामना करना पड़ेगा.'' राहुल गांधी सोमवार को अंबाला जिले के नारायणगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर कांग्रेस की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. 


ये भी पढ़ें- Haryana Election: 'अगर नायब सैनी 10 मिनट...', दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने CM का वीडियो दिखाकर किया तंज