नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश किया, अमित शाह रहे मौजूद
Haryana Election 2024: नायब सिंह सैनी ने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के सामने हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश किया. इससे पहले उन्हें बुधवार (16 अक्टूबर) को विधायक दल का नेता चुना गया था.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में बुधवार (16 अक्टूबर) को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी ने राज्यपाल से बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान राजभवन में उनके साथ अमित शाह भी मौजूद रहे.
इसके बाद अब गुरुवार (17 अक्टूबर) को नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कई विधायक भी मंत्री पद और गोपनियता की शपथ ले सकते हैं. पंचकुला में गुरुवार को नायब सिंह सैनी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा, इसमें बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं.
इससे पहले बुधवार (16 अक्टूबर) को अमित शाह की मौजूदगी में हुई विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया. हालांकि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री के तौर पर नायब सिंह सैनी के नाम का ऐलान कर दिया गया था, वहीं गुरुवार को विधायक दल की बैठक के बाद इसका औपचारिक ऐलान भी कर दिया गया.
'हरियाणा को आगे ले जाने का करेंगे काम'
वहीं विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी ने बीजेपी आलाकमान का आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "आज हम सब का सौभाग्य है दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मार्गदर्शन और नेतृत्व हमारे पास है. एक बार फिर डबल इंजन की सरकार में हरियाणा को कैसे नॉन-स्टॉप अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित किया जाए इस मिशन के लिए काम करना है."
'खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं'
उन्होंने आगे लिखा, "हम सभी कार्यकर्ता इस प्रक्रिया के साथ, सेवा के इस मिशन के साथ जुड़कर खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं. आज एक बार फिर जब पार्टी ने मुझे अवसर दिया है तो यहां पर केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में पधारे देश के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी, मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं."
ये भी पढ़ें
BJP विधायक दल की बैठक की इनसाइड स्टोरी, अनिल विज ने उठाया बड़ा कदम