हरियाणा चुनाव: अखिलेश यादव की सपा से भी नहीं बनी कांग्रेस की बात, सोहना से उतारा प्रत्याशी
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में गठबंधन की चर्चा थी लेकिन अब इस पर विराम लग गया है क्योंकि कांग्रेस ने सोहना सीट अपने पास रखी है.
![हरियाणा चुनाव: अखिलेश यादव की सपा से भी नहीं बनी कांग्रेस की बात, सोहना से उतारा प्रत्याशी Haryana Assembly Election 2024 no alliance between congress and samajwadi party in haryana elections 2024 Sohna candidate हरियाणा चुनाव: अखिलेश यादव की सपा से भी नहीं बनी कांग्रेस की बात, सोहना से उतारा प्रत्याशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/27e5fe2d8aea184aa35ce5e1445d11361726128582426124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की आम आदमी पार्टी (AAP) के बाद अब अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से भी गठबंधन की बात नहीं बनी है. कांग्रेस ने 90 सीटों में बाकी बचे दो में से एक सीट पर गुरुवार (12 सितंबर) को अपना प्रत्याशी उतारा. एक सीट सीपीएम को देने का ऐलान किया. हरियाणा के विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सोहना सीट से रोहताश खटाना (Rohtash Khatana) को टिकट दे दिया है.
कांग्रेस हरियाणा में 89 सीटों पर लड़ रही है और भिवानी सीट सीपीएम को दी है. हरियाणा में ऐसी चर्चा थी कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन के अपने सहयोगी आप और सपा से हाथ मिला सकती है. इसको लेकर पार्टियों के बीच बैठक भी हुई लेकिन कोई बात नहीं बन पाई. अंतत: नामांकन दाखिल करने के तीन दिन पहले आप ने अपने प्रत्याशी उतारने शुरू कर दिए.
नामांकन के आखिरी दिन तेजी से आ रही प्रत्याशियों की लिस्ट
हरियाणा में कांग्रेस नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है. सुबह दो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया. उकलाना से नरेश सेलवाल और नारनौंद से जसबीर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया. ऐसे में यह साफ हो गया कि कुमारी सैलजा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. वहीं, ऐसी चर्चा थी कि कांग्रेस सोहना सीट सपा को दे सकती है लेकिन दोपहर आते-आते इसको लेकर भी तस्वीर साफ हो गई. 89 सीटें कांग्रेस ने अपने ही पास रखी हैं और एक सीट सहयोगी वामदल को दे सकती है.
कौन हैं रोहतास खटाना?
रोहतास खटाना पहले दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में थे. उन्होंने 2019 का चुनाव सोहना सीट से ही लड़ा था. उस वक्त वह 325 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर प्रत्याशी थे. उन्हें बीजेपी उम्मीदवार के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
सोहना सीट से बीजेपी ने तेजपाल तंवर, बीएसपी ने सुरेंद्र भड़ाना, आप ने देवेंद्र फटाना और एएसपी (केआर) ने विनेश गुर्जर को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें- आंसू निकले, कसम दी और हरियाणा BJP के पूर्व अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने कर दिया बड़ा ऐलान, बताया अगला कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)