Who Is Bittu Bajrangi: हरियाणा के नूंह हिंसा मामले में आरोपी और गौरक्षक बिट्टू बजरंगी उर्फ ​​राजकुमार पांचाल ने सोमवार (9 सितंबर) को फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. 


जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने एक आधिकारिक बयान में पुष्टि की कि बिट्टू बजरंगी ने एनआईटी फरीदाबाद सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है. गौ रक्षा बजरंग फोर्स बनाने वाले बजरंगी का विवादों से पुराना नाता है. बजरंगी नूंह हिंसा के मामले में आरोपी है, जो पिछले साल जुलाई में विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित जुलूस पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद भड़की थी.


मुझे जनता ने अपना उम्मीदवार बनाया- बिटटू बजरंगी
हरियाणा में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होगा और नतीजे आठ अक्तूबर को आएंगे. बिट्टू बजरंगी अपने समर्थकों के साथ सोमवार को सेक्टर 12 स्थित मिनी सचिवालय पहुंचा और अपना नामांकन भरा. नॉमिनेशन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना उम्मीदवार बना कर मैदान में उतारा है.


बिट्टू बजरंगी ने कहा, "जनता दुखी है और बदलाव चाहती है. नेताओं ने एनआईटी की जनता को ठगा है. अब नेता लाखों-करोड़ों खर्च कर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मेरे पास पैसा नहीं केवल जनता है. बहन-बेटी के साथ लव-जिहाद होगा तो आवाज उठाता रहूंगा, गौकशी होगी तो आवाज उठाऊंगा." 


कौन हैं बिट्टू बजरंगी 
फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी के रहने वाला बिट्टू बजरंगी का असली नाम राजकुमार है. खुद को हनुमान भक्त बताने की वजह से सब उसे बजरंगी कहने लगे. वह गोरक्षा के नाम पर भी एक्टिव है और उनके खिलाफ कई केस भी दर्ज हैं. उसने गोरक्षा बजरंग फोर्स नामक संगठन बनाया है. इसके साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों में भी शामिल होता रहा है, लेकिन उसके पास कोई पद नहीं है.



ये भी पढ़ें: हरियाणा में तीन 'लाल' के इर्द-गिर्द घूमती राजनीति, सगे-संबंधी एक दूसरे के खिलाफ ठोंक रहे ताल