Watch: हरियाणा में वोटिंग के बीच आया मनु भाकर का वीडियो, लोगों से क्या अपील की? खुद देखें
Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी कड़ी में महिला निशानेबाज मनु भाकर ने भी वोट डाला.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. लोग लाइन में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी कड़ी में महिला निशानेबाज मनु भाकर ने भी वोट डाला. इसके बाद उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे लोगों से वोट करने की अपील कर रही हैं. उन्होंने कहा हमारा एक-एक वोट भारत के भविष्य के लिए बहुत जरूरी है. आईये हम सब मिलकर वोट डालते हैं और भारत के भविष्य में अपना सहयोग देते हैं.
बता दें कि मनु भाकर चरखी दादरी के एक मतदान केंद्र पर अपने पिता राम किशन भाकर के साथ वोट डालने के लिए पहुंची थीं. इस दौरा एएनआई से बातचीत के दौरान मनु भाकर ने कहा कि चुनाव में मतदान करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है. इस देश के युवा होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सबसे अनुकूल उम्मीदवार को वोट दें. छोटे कदम बड़े लक्ष्यों की ओर ले जाते हैं. मनु भाकर ने बताया कि उन्होंने पहली बार वोट किया है.
ओलम्पिक पदक विजेता मनु भाकर ने हरियाणा में अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट किया और साथ ही सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की ! ✨#AssemblyElections2024 #HaryanaElection #ReadyToVote #VoiceYourChoice #ECI pic.twitter.com/unzOthJFXk
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 5, 2024
‘सरकार को कोसने के बजाय आज बाहर आएं’
वहीं मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मनु मतदान के लिए ब्रांड एंबेसडर और युवा आइकन हैं. उन्हें वोट डालने के लिए आना ही था. हम हर चुनाव में मतदान करते हैं. अगर हम वोट नहीं करेंगे तो हमारे गांव का विकास कैसे होगा. मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि वे बाहर आएं और मतदान करें. यह बेहतर है अगले पांच साल के लिए सरकार को कोसने के बजाय आज बाहर आएं.
इस बार का चुनाव कई मायनों में खास है. एक तरफ जहां बीजेपी राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है. वहीं कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर और किसान विरोध और पहलवानों विरोध के मुद्दों पर सवार होकर सत्ता वापस हासिल करने का लक्ष्य बना रही है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: पहलवान विनेश फोगाट की सीट जुलाना में सुबह 11 बजे तक कितने पड़े वोट?