Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस ने हरियाणा के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है जिसपर सत्तारूढ़ बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ओम प्रकाश धनखड़ (OP Dhankhar) ने तंज करते हुए कहा कि ''कांग्रेस का पहले वाला मेनिफेस्टो नहीं चला." आगे धनखड़ ने कहा, ''ये ठीक वैसे ही जैसे घर में कोई सब्जी बने उसमें टेस्ट ना आए  तो भाग दौड़ के नई सब्जी बनाओ, लेकिन तब तक उसका टेस्ट खत्म हो जाता है.''


बादली के हसनपुर गांव में पत्रकारों से बातचीत में धनखड़ ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवादी पार्टी है जो हर वर्ग का सम्मान करती है. ओम प्रकाश धनखड़ बादली से प्रत्याशी हैं. उन्हें  प्रजापति समाज ने अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. प्रजापति समाज के नेता धनखड़ ने कहा, ''कांग्रेस ने बैकवर्ड क्लास के लिए कुछ नहीं किया. राष्ट्रवादी पार्टी बीजेपी ने हर वर्ग का सम्मान किया है.'' समर्थन देने के लिए ओमप्रकाश ने भी प्रजापति समाज का आभार जताया. 


रोजगार से लेकर स्वास्थ्य तक कांग्रेस की गारंटी
बता दें कि कांग्रेस ने 28 सितंबर को अपना घोषणापत्र जारी किया है. इसमें शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा वादा किया गया है. कांग्रेस ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने की बात कही है जबकि 25 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की गारंटी दी है. वहीं, कृषि कल्याण और खेतिहर मजदूर के लिए योजना लाने का वादा किया गा है. एमएसपी पर भी गारंटी की बात कही गई है. 


कांग्रेस ने नौकरियों को लेकर किया यह वादा
कांग्रेस ने कहा है कि वह नौकरियों के लिए एक कैलेंडर जारी करेगी और बताएगी कि कब कौन से एग्जाम होंगे. वहीं, डंकी के जरिए पलायन करने वालों के लिए एक विभाग गठित करने गारंटी दी गई है. कांग्रेस ने इसके अलावा हरियाणा में मकान और प्लॉट की गारंटी दी है. अनुसूचित जाति आयोग बनाने का भी वादा किया गया है. 


ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: 'हमारे समर्थन के बिना हरियाणा में नहीं बनेगी किसी की सरकार', अरविंद केजरीवाल का दावा