Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को झटका लगा है. पवन बेनीवाल ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि  ऐलनाबाद से कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने से बेनीवाल नाराज चल रहे थे. पवन बेनीवाल अब इनेलो (INLD) में शामिल हो गए हैं.


पवन बेनीवाल पहले अभय चौटाला के सामने ऐलनाबाद हल्के से तीन बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. तीनों ही बार पवन बेनीवाल को हार का सामना करना पड़ा था. इनेलो विधायक अभय चौटाला ने पवन बेनीवाल को इनेलो में शामिल करवाया.


ऐलनाबाद में अभय चौटाला के सारथी बनेंगे बेनीवाल?


बताया जाता है कि पवन बेनीवाल और अभय चौटाला की गहरी दोस्ती रही है. पिछले काफी लंबे समय से दोनों जिगरी दोस्तों के रिश्ते में दरार आई थी. कहा जा रहा है कि ऐलनाबाद हल्के में अब पवन बेनीवाल अपने पुराने साथी अभय चौटाला के सारथी बनेंगे. 






अभय चौटाला ने क्या कहा?


पवन बेनीवाल के इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) में शामिल होने के बाद अभय चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा, ''पवन बेनीवाल मेरा छोटा भाई था, है और रहेगा. 
हम दोनों ने बहुत समय तक एक साथ काम किया है और आगे भी एक साथ काम करते रहेंगे.''


कांग्रेस से नाता तोड़ने वाले बेनीवाल 2014 विधानसभा चुनाव से पहले इनेलो छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी उम्मीदवार के रूप में उन्होंने ऐलनाबाद निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो के अभय चौटाला के खिलाफ 2014 और 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा. इस दौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वह 2016 से 2019 तक हरियाणा बीज विकास निगम के अध्यक्ष भी रहे हैं.


बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में आईएनएलडी का बीएसपी और हलोपा के साथ गठबंधन है और तीनों साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. ऐलनाबाद सीट पर चार बार के विधायक और इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल से होगा.


ये भी पढ़ें:


भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान, 'कुमारी सैलजा मेरी बहन हैं, अगर उनके विरुद्ध...'