Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान चरम पर है. इस बीच प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज को सोमवार (23 सितंबर) को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. बीजेपी नेता विज अंबाला छावनी विधानसभा के गांव गरनाला में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे, इसी दौरान उनका एक बार फिर भारी विरोध हुआ और रास्ता रोकने की कोशिश हुई.


जानकारी के मुताबिक इस दौरान इस दौरान बीजेपी समर्थक, गांव वासी और किसान आमने सामने दिखाई दिए. बीजेपी समर्थकों ने अनिल विज के पक्ष में भी लगातार नारेबाजी की. उधर अनिल विज ने इस विरोध को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार से डर गई है.






भेष बदलकर कांग्रेस कर रही गुंडागर्दी- अनिल विज


पूर्व गृह मंत्री ने कहा, ''कांग्रेस हार गई है, इसलिए भेष बदलकर गुंडागर्दी कर रही है, जो विरोध कर रहे थे वे कांग्रेस के हारे हुए सरपंच हैं. ये सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और कांग्रेस का गुंडागर्दी से इतिहास नया नहीं है. इन्होंने पहले भी बहुत गुंडागर्दी की है और हम ये गुंडागर्दी चलने नहीं देंगे.'' वहीं, इसे लेकर अनिल विज ने चुनाव आयोग और एसडीएम को भी पत्र लिखा है.


'कांग्रेस को अंबाला में अपनी हार दिख रही'


अनिल विज ने आगे कहा, ''हम सभी क्षेत्रों में जा रहे हैं, हमें लोगों का समर्थन मिल रहा है. हमने गरनाला गांव में एक कार्यक्रम के लिए ECI से अनुमति ली थी, लेकिन कांग्रेस के सरपंच और अन्य कार्यकर्ताओं ने भेष बदलकर हंगामा करने की कोशिश की, सड़क जाम कर दिया, लेकिन यह साबित हो गया कि कांग्रेस अंबाला छावनी से अपनी हार मान चुकी है, इसलिए वे लंबे समय से ऐसी हरकतें कर रहे हैं, वे अब गुंडागर्दी का सहारा ले रहे हैं.''


बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, वहीं चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.


(पीयूष जैन की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: कुमारी सैलजा की नाराजगी के बीच रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दी बड़ी खबर, कहा- 'वो कांग्रेस के लिए...'