Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया तेजी से जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार (11 सितंबर) को उचाना कलां विधानसभा से AAP उम्मीदवार पवन फौजी के नामांकन रोड शो में हिस्सा लिया.


रोड शो के दौरान आप सांसद राघव चड्ढा ने दावा करते हुए कहा, ''हरियाणा में सरकार बनेगी तो AAP के सहारे ही बनेगी. सरकार की चाबी AAP के हाथ में रहेगी. पिछली बार उचाना की जनता ने जिस JJP के VIP उम्मीदवार को जिताया था, उसने जनता को ठगा, इस बार JJP को Jamanat Japt Party बनाना है.''


अबकी बार हरियाणा में परिवर्तन होने वाला है- राघव चड्ढा


AAP नेता राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''आग़ाज़ से ज़ाहिर है, अंजाम जो होने वाला है. अबकी बार हरियाणा में परिवर्तन होने वाला है. आज हरियाणा के उचाना कला में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भाई पवन फौजी के समर्थन में रोड शो किया.''






उन्होंने आगे लिखा, ''बड़ी तादाद में शामिल लोगों ने आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक पारी पर मुहर लगा दिया है. अरविंद केजरीवाल जी के प्रति विश्वास और आम आदमी पार्टी के प्रति हरियाणा के लोगों का जबर्दस्त उत्साह बता रहा है कि अबकि बार हरियाणा में झाड़ू चलेगी. अबकी बार परिर्वतन होगा.''


हरियाणा में AAP ने अबतक कितने उम्मीदवार उतारे?


हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन को लेकर बात न बनने के बाद आम आदमी पार्टी तेजी से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. आप ने चौथी लिस्ट में 21 और उम्मीदवार उतारे हैं. आप ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार (10 सितंबर) को 20 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी और तीसरी सूची जारी की थी. इसमें पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह को बरवाला से मैदान में उतारा गया है. वो एक दिन पहले ही बीजेपी छोड़कर AAP में शामिल हुए थे.


बता दें कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर कोई सहमति न बन पाने के चलते अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया और सोमवार (9 सितंबर) को 20 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने मंगलवार को पहले नौ उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. इसके बाद देर रात 11 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट निकाली. 


पार्टी 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में से अब तक 61 सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 8 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


हरियाणा विधानसभा कल हो सकती है भंग, इसके बाद मंत्रियों-विधायकों का क्या होगा?