'कुमारी सैलजा को CM चेहरा घोषित कर दें, फिर हुड्डा...', बीजेपी नेता स्मृति ईरानी का तंज
Haryana Election 2024: अंबाला के नारायणगढ़ में सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ मिलवाए. इस पर स्मृति ईरानी ने चुटकी ली है.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नारायणगढ़ में मंच पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा का हाथ मिलवाकर कांग्रेस के एकजुट होने का संदेश दिया. वहीं अब इस पर बीजेपी ने चुटकी ली है. पूर्व सांसद ने स्मृति ईरानी कांग्रेस नेताओं के हाथ मिलाने पर तंज कसा है.
स्मृति ईरानी ने कहा, "पता नहीं हाथ मिले हैं या दिल मिले हैं और वो मिलाप क्या जो मजबूरी में हो. अगर कांग्रेस को दलितों को इतनी चिंता है तो कुमारी सैलजा को सीएम कैंडिडेट घोषित करें और हाथ मिलने से दिल मिल गए हैं तो भूपेंद्र हुड्डा भी इसका समर्थन कर ही देंगे."
स्मृति ईरानी ने कहा, "अगर कांग्रेस दलित हितैषी है तो फिर कुमारी सैलजा को सीएम फेस क्यों नहीं बनाती. सिर्फ बीजेपी ही है जो दलितों और किसानों की सच्ची हितेषी है." इसके अलावा रॉबर्ट वाड्रा का भी जिक्र करते हुए उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने हरियाणा कांग्रेस पर गंभीर आरोप भी लगाए.
Rohtak, Haryana: Former Union Minister Smriti Irani says, "If there is so much concern for Dalits then declare Kumari Selja as the Chief Minister candidate, maybe Bhupinder Singh Hooda will also support her" pic.twitter.com/Gv9Ir7gAH3
— IANS (@ians_india) September 30, 2024
'बीजेपी किसानों की असली हितैषी'
इसके अलावा स्मृति ईरानी ने आगे कहा, "हरियाणा में किसानों को अभी तक बीजेपी सरकार की तरफ से 12500 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है, जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में किसानों को महज 1100 करोड़ रुपये था. इससे पता चलता है किसानों का असली हितैषी कौन है. हरियाणा के नागरिकों की जेब में बीजेपी ने पैसा पहुंचाया है. कांग्रेस शासित प्रदेश में कांग्रेस योजनाएं नहीं लागू कर पाई."
ये भी पढ़ें
'आपका बेटा केजरीवाल पूरी करेगा 5 गारंटी', राघव चड्ढा बोले- 'अगर सरकार की चाबी...'