Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा में बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी से बगावत करते हुए कई बड़े नेताओं ने पार्टी से किनारा कर लिया. कुछ ऐसी ही शुरूआत अब कांग्रेस में भी हो चुकी है. हरियाणा कांग्रेस की तरफ से शुक्रवार देर रात उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई. इसमें बहादुरगढ़ से राजेंद्र सिंह जून को टिकट दिया गया है. राजेंद्र सिंह जून को टिकट दिए जाने के विरोध में कांग्रेस डेलीगेट राजेश जून ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. साथ ही कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा भी दे दिया है. 


निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से टिकट न मिलने से नाराज राजेश जून ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अपने समर्थकों के साथ बैठक के दौरान राजेश जून ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने उनके साथ धोखा किया है. उन्होंने मुझसे टिकट देने का वादा किया था, लेकिन अपना वादा नहीं निभाया.


राजेश जून ने कहा कि अब वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस उम्मीदवार से डबल वोट हासिल कर विधायक बनेंगे. वहीं बताया जा रहा है कि राजेश जून ने अपने कार्यालय के बाहर नामांकन दाखिल करने की तारीख का फ्लैक्स तक लगा दिया है. इसमें 11 सितंबर को नामांकन दाखिल करने का ऐलान तक कर दिया गया है. राजेंद्र सिंह जून और राजेश जून आपस में चाचा-भतीजा हैं.


BJP का भी बहादुरगढ़ सीट पर कुछ ऐसा ही है हाल
बीजेपी की तरफ से बहादुरगढ़ सीट से पूर्व विधायक नरेश कौशिक की टिकट काटकर उनकी जगह दिनेश कौशिक को टिकट दिया गया है. इसके बाद नरेश कौशिक ने पार्टी उम्मीदवार दिनेश कौशिक का कड़ा विरोध किया और पार्टी से उम्मीदवार बदलने की मांग की. नरेश कौशिक ने तो यहां तक कह दिया कि अगर सीट जीतनी है तो टिकट बदलनी होगी. नरेश कौशिक को एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर फूट-फूटकर रोते देखा गया, जहां उनके समर्थकों ने उन्हें संभाला. नरेश कौशिक ने पार्टी को 9 सितंबर तक टिकट बदलने का समय देते हुए कहा कि अगर फिर भी उन्हें टिकट नहीं मिली तो वे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 'PM मोदी की तारीफ के बाद बृजभूषण शरण सिंह...', विनेश फोगाट के कांग्रेस में जाने पर WFI अध्यक्ष संजय सिंह बड़ा बयान