Haryana Election Result 2024 Matrize Survey: हरियाणा में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है. चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत और कांग्रेस की हार की वजहों को लेकर किए गए सर्वे में लोगों ने कई हैरान करने वाले जवाब दिए हैं. लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 10 सीटों में बीजेपी के हिस्से में 5 सीटें आई थी और कांग्रेस को भी 5 सीटों पर जीत मिली थी. इसके अलावा कई सीटों पर कांटे की टक्कर रही थी.


ऐसे में बीजेपी ने कुछ ही महीनों में ऐसा क्या किया जो लोकसभा में बराबरी का मुकाबला होने के बाद विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करने में कामयाब रही. हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के हिस्से में 48 सीटें आईं. वहीं कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली.


हरियाणा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत को लेकर जनता के बीच मैटराइज की तरफ से जो सर्वे किए गए, उसको लेकर सर्वे में शामिल हुई 52 प्रतिशत जनता ने माना कि बीजेपी को लोकसभा में मत नहीं देने का उनका फैसला गलत साबित हुआ और इस वजह से विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के पक्ष में जमकर वोटिंग की गई. वहीं 24 प्रतिशत जनता ने बताया कि उनकी नाराजगी लोकसभा चुनाव के दौरान स्थानीय नेताओं से थी.


सीएम का चेहरा बदलने का भी मिला बीजेपी को लाभ


इसके साथ ही 45 प्रतिशत लोगों ने यह भी माना कि हरियाणा में बीजेपी की ओर से सीएम का चेहरा बदलने का भी उसको लाभ मिला. बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को चुनाव से कुछ महीने पहले ही मुख्यमंत्री बनाया था. वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर जब सर्वे में जनता से सवाल किया गया कि इस चुनाव में किसान, जवान और पहलवान के मुद्दे का कितना प्रभाव रहा तो सर्वे में शामिल 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इसका चुनाव में कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला.


सर्वे में 52 प्रतिशत लोगों ने बताया कि विधानसभा चुनाव परिणाम के दौरान भी उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे को ध्यान में रखकर ही वोटिंग की, जबकि 53 प्रतिशत लोगों ने माना कि पीएम मोदी की जनता के बीच बढ़ती लोकप्रियता ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए इस ऐतिहासिक जीत का रास्ता तैयार किया.


हरियाणा में इस सर्वे में 53 हजार से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया, जिसमें 26 हजार से ज्यादा पुरुष, 16 हजार से ज्यादा महिलाएं और 10 हजार से ज्यादा यूथ को शामिल किया गया. बता दें कि हरियाणा में बीजेपी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर रिकॉर्ड ही कायम किया.