‘आपका बेटा शेर है और PM मोदी...’, अरविंद केजरीवाल को हरियाणा का लाल बताकर सुनीता केजरीवाल ने कही बड़ी बात
Haryana Election 2024: सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हुआ था. उस दिन कृष्ण जन्माष्टमी थी. मुझे लगता है कि भगवान उनके माध्यम से कुछ विशेष करवाना चाहते हैं.
Haryana Assembly Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हरियाणा का लाल बताते हुए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की. साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ खड़े होने का आग्रह किया. सुनीता केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को फर्जी मामले में जेल में डाल दिया गया है. उन्होंने कहा आपका बेटा शेर है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने झुकेंगे नहीं.
सुनीता केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं, आपकी बहू और आपकी बहन, पूछना चाहती हूं कि क्या हरियाणा इस अपमान को बर्दाश्त करेगा? क्या आप चुप रहेंगे और क्या आप अपने बेटे का समर्थन नहीं करेंगे." सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा में बीजेपी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह केवल सत्ता में बने रहना चाहती है और समाज के कल्याण के लिए काम करने में उसकी कोई रुचि नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी केवल पार्टियों को तोड़ना और विपक्षी नेताओं को जेल में डालना जानती है.
‘बीजेपी सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहती है’
सुनीता केजरीवाल ने लोगों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि एक भी वोट बीजेपी को न मिले. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने पिछले 10 वर्ष में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कोई सुधार देखा है. उन्होंने पूछा, ‘‘क्या सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार हुआ है? क्या आपके क्षेत्र में कोई ऐसा अस्पताल है जहां अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है, मुफ्त दवाइयां दी जाती हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या आपको मुफ्त और चौबीसों घंटे बिजली मिल रही है? ऐसा कुछ भी नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि ये सुविधाएं दिल्ली और पंजाब में दी जा रही हैं, जहां आप सत्ता में है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहती है.
‘अरविंद केजरीवाल हरियाणा के लाल हैं’
अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने कहा यह केवल (बीजेपी) पार्टियों को तोड़ना और विपक्षी नेताओं को जेल में डालना जानता है. उन्हें (बीजेपी को) समाज के कल्याण के लिए काम करने में कोई रुचि नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके पति अरविंद केजरीवाल हरियाणा के लाल हैं और उनका जन्म सिवानी गांव में हुआ और उनका लालन-पालन हिसार में हुआ.
सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘‘कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि हरियाणा का बेटा दिल्ली का मुख्यमंत्री बनेगा." उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण बात नहीं है और यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘अरविंद का जन्म 16 अगस्त 1968 को हुआ था. उस दिन कृष्ण जन्माष्टमी थी. मुझे लगता है कि भगवान अरविंद के माध्यम से कुछ विशेष करवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने शून्य से शुरुआत की और अपनी पार्टी बनाई और पहले ही चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने ऐसे काम किए जो बड़ी पार्टियां और बड़े नेता भी कभी नहीं कर सके.
आपके बेटे और आपके भाई से डरे हुए है- सुनीता केजरीवाल
सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘‘इन सब के कारण, पीएम मोदी ईर्ष्यालु हैं और आपके बेटे और आपके भाई अरविंद केजरीवाल से डरे हुए हैं. वह ऐसा काम नहीं कर सकते." उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अच्छी शिक्षा और इलाज सुनिश्चित नहीं कर सकते. सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘‘वे केजरीवाल को चोर कहते हैं. मैं कहती हूं कि अगर वह चोर हैं तो दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है." उन्होंने कहा, ‘‘आपको आप की जीत सुनिश्चित करनी होगी. उन्होंने लोगों से पांच अक्टूबर को झाड़ू का बटन दबाने का आग्रह किया."
‘हरियाणा के सम्मान का सवाल है’
सुनीता केजरीवाल ने कहा यह अरविंद केजरीवाल का सवाल नहीं है, यह हरियाणा के सम्मान का सवाल है. हरियाणा के लिए अपनी पार्टी की गारंटियों के बारे में सुनीता केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह राज्य में भी मुफ्त और चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति होगी. उन्होंने कहा कि शहरों और गांवों में मोहल्ला क्लीनिक होंगे और सरकारी अस्पतालों और स्कूलों की स्थिति में सुधार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बच्चों को मुफ्त और अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि प्रत्येक महिला को 1,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे. यह योजना जल्द ही दिल्ली और पंजाब में आप सरकार की ओर से लागू की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बेरोजगार युवक को रोजगार दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'मुझे पूरा विश्वास है...', कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी तो बोलीं विनेश फोगाट