Haryana Assembly Election 2024: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह अम्मू ने गुरुग्राम के सोहना में रविवार (29 सितंबर) को एक कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. सूरज पाल सिंह अम्मू ने कहा कि करणी सेना विधानसभा चुनाव को लेकर 2 अक्टूबर को एक बड़ा फैसला लेने जा रही है, जिस पर विचार विमर्श चल रहा है. उसी दिन तय किया जाएगा कि करणी सेना हरियाणा चुनाव में किसका साथ देगी.


उन्होंने कहा, "करणी सेना का मुख्य उद्देश्य है कि विधानसभा में इस बार किसी भी तरह का बेईमान और भ्रष्ट आदमी न जा सके. उनको रोकने के लिए ही करणी सेना जो लोग सही होंगे उनका सहयोग करेगी." बता दें इससे पहले वह हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के चुनाव में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं, जिसके परिणाम लोगों के सामने आ चुके हैं. 


सूरज पाल सिंह अम्मू ने कांग्रेस पर बोला हमला
इस दौरान सूरज पाल सिंह अम्मू ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी के राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नाच गाने के बयान पर कहा, "कुछ लोगों ने सनातन को बदनाम करने का ठेका ले लिया है. यह उनकी योग्यता में कमी है. वह सनातन को पूरी तरह से नहीं जानते नहीं हैं, राम मंदिर हिंदुओं की एक आस्था का मंदिर है."


करणी सेना अध्यक्ष ने आगे कहा, "जब मंदिर बना था उस समय भी एक राष्ट्रीय पार्टी और संगठन पूरी तरह से इसपर हावी रहा, जिसमें राजपूत का पूरी तरह से बहिष्कार किया गया, जिसकी कमी आज तक राजपूतों को खल रही है." बता दें, तीन दशक से ज्यादा समय भारतीय जनता पार्टी के साथ गुजारने के बाद सूरज पाल सिंह अम्मू ने बीते लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी छोड़ दी थी. 



यह भी पढ़ें- हरियाणा में BJP का बागी नेताओं पर एक्शन, रणजीत चौटाला समेत 8 को पार्टी से निकाला