CM केजरीवाल का जिक्र कर हरियाणा को लेकर AAP का बड़ा दावा, कांग्रेस-BJP की बढ़ेगी टेंशन!
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद हरियाणा में आम आदमी के उम्मीदवारों में जबरदस्त उत्साह है.
Haryana Assembly Election 2024: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आने पर आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर है. वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल के बाहर आने पर हरियाणा आप में जोश है. इस बीच आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा कि लोगों में उत्साह है और बीजेपी के मुंह पर तमाचा लगा है.
सुशील गुप्ता ने कहा, "आज चारों तरफ खुशियां मनाई जा रही हैं. हर तरफ उत्साह नजर आ रहा है. आज सत्य और न्याय की जीत हुई है और अहंकारी बीजेपी की हार हुई है. हर तरफ लड्डू बांटे जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद हरियाणा में आम आदमी के उम्मीदवारों में जबरदस्त उत्साह है. यहां हम सरकार बनाएंगे."
#WATCH | Delhi: On Delhi CM Arvind Kejriwal's bail, AAP Haryana chief Sushil Gupta says, "There is a lot of enthusiasm among the public. Celebrations are being done everywhere. This is a big slap on the BJP's face and truth has emerged victorious...AAP will form the government in… pic.twitter.com/2kaoiGPSYM
— ANI (@ANI) September 13, 2024
दरअसल, हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं कांग्रेस का दावा है कि हरियाणा में इस बार जनता बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी. अब हरियाणा आप के अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता ने दावा किया कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.
'अरविंद केजरीवाल करेंगे प्रचार'
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर सुशील गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि हम अब दोगुनी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे. अरविंद केजरीवाल जल्द ही हरियाणा में अपना चुनावी प्रचार अभियान शुरू करेंगे.
'बीजेपी सरकार में ठप हुआ विकास'
बता दें कि हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में आप अकेले अपने दम पर लड़ रही है. सुशील गुप्ता ने कहा कि लोग बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी काल में विकास ठप हो गया है. लोग उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए पांच अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं.
'ईमानदार सरकार चुनना चाहती है जनता'
उन्होंने आगे कहा, "लोग बदलाव चाहते हैं, वे एक ईमानदार सरकार चुनना चाहते हैं, जो अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं, चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति और समग्र विकास सुनिश्चित कर सके." सुशील गुप्ता ने आगे कहा कि लोग आप को सत्ता में लाना चाहते हैं और हम चुनाव जीतेंगे.
ये भी पढ़ें