Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को देर रात अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को भी टिकट दिया गया है. उन्हें जींद की उचाना कलां सीट से मैदान में उतारा गया है. बृजेंद्र सिंह इसी साल बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
दूसरी तरफ से पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला भी इसी सीट से मैदान में हैं. इसकी वजह से उचाना कलां सीट हॉट सीट बन गई है. वहीं बीजेपी की तरफ से इस सीट पर देवेंद्र अत्री को मैदान में उतारा गया है.
चौटाला और चौधरी परिवार में फिर होगा मुकाबला
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला उचाना कलां सीट से पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. 2019 के चुनाव में इस सीट पर पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की मां प्रेमलता ने भी चुनाव लड़ा था. प्रेमलता को दुष्यंत चौटाला ने करीब 40 हजार वोटों से हराया था. इससे पहले 2014 के चुनाव में दुष्यंत चौटाला प्रेमलता से हार गए थे.
2019 के चुनावों में दुष्यंत चौटाला को 92,504 वोट और बीजेपी की तरफ से लड़ रही प्रेमलता को 45,052 वोट मिले थे. दोनों परिवारों के बीच काफी समय से राजनीतिक मुकाबले चल रहे हैं. दोनों ही परिवार एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं. बीजेपी में रहते हुए बीरेंद्र सिंह कई बार जेजेपी से गठबंधन तोड़ने की बात कही थी. हालांकि, जब वे खुद बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उसके बाद बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन तोड़ा था.
उचाना कलां सीट से बृजेंद्र सिंह के पिता चौधरी बीरेंद्र सिंह 5 बार विधायक रह चुके हैं, वे यहीं से विधायक बनकर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. वहीं दुष्यंत चौटाला इसी सीट से जीतकर उपमुख्यमंत्री बने. इस बार चौटाला या चौधरी कौन सा परिवार बाजी मारेगा या फिर बीजेपी के देवेंद्र अत्री इन दोनों से आगे निकल जाएंगे. ये आने वाला वक्त ही बताएगा.