(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Election: BJP के बागियों को पीयूष गोयल की दो टूक, ‘चाहे गोयल हों, गर्ग हों या कोई...’
Haryana Election 2024: गुरुग्राम में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश शर्मा के समर्थन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
Haryana Assembly Election 2024: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को गुरुग्राम में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश शर्मा के पक्ष में सदर बाजार में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के बागी निर्दलीय उम्मीदवार नवीन गोयल से मुकेश शर्मा का समर्थन करने के लिए कहा. उन्होंने कहा आपने ऐसा नहीं किया तो बीजेपी के दरवाजे आपके लिए हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे. मंत्री ने कहा कि चाहे गोयल हों, गर्ग हों या कोई और क्षेत्र का हर व्यापारी बीजेपी का समर्थन करेगा.
'नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करते हैं’
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आगे कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी को ताकत देने के लिए मुकेश शर्मा की जीत सुनिश्चित करनी होगी. कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है, जबकि नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह करते हैं. बीजेपी की यही खासियत है कि उनकी सरकार में सरकारी नौकरी पाने के लिए कोई खर्ची-पर्ची नहीं चलती.
पीयूष गोयल ने कहा कि बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग की चिंता करती है. प्रधानमंत्री ने कभी भी समाज को बांटने का काम नहीं किया. उन्होंने कहा हरियाणा का इतिहास रहा है कि जो सरकार केंद्र में बनती है, वही सरकार हरियाणा में बनती है और मुझे पूरी उम्मीद है कि राज्य में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी.
बीजेपी के बागी ने बढ़ाईं मुश्किलें
बता दें कि गुरुग्राम सीट पर नवीन गोयल पांच साल से एक्टिव थे. वहीं इस सीट पर बीजेपी के प्रबल दावेदार भी थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर मुकेश शर्मा को गुरुग्राम से मैदान में उतारा. टिकट न मिलने से नाराज नवीन गोयल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भर दिया. इसकी वजह से बीजेपी और मुकेश शर्मा की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. गुरुग्राम सीट जातिगत समीकरणों में उलझी नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा की इस सीट पर दिलचस्प होगा मुकाबला? दो सियासी परिवार आमने-सामने