Haryana News: हरियाणा में आज (5 अक्टूबर) शाम 6 बजे मतदान संपन्न हो गया. इसके साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई है. विधानसभा के लिए पूरे राज्य में 20,629 मतदान केंद्र बनाए गए थे जहां वोटिंग कराई गई. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. उधर, शाम 5 बजे तक का आंकड़ा निर्वाचन आयोग ने जारी किया है जिसके मुताबिक राज्य में 61 प्रतिशत वोटिंग हुई है. मतदान का फाइनल आंकड़ा कुछ देर बाद जारी किया जाएगा. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक वोटिंग मेवात ( 68.28 फ़ीसदी) और सबसे कम वोटिंग (49.97 फ़ीसदी) में हुई है.


हरियाणा के 4 जिले हैं जहां मतदान का आंकड़ा 60 फीसदी को भी पार नहीं कर पाया. इनमें फरीदाबाद (51.28 फीसदी), चरखी दादरी (58.10), पंचकूला (54.71) और सोनीपत (56.69) है. अभी विधानसभा वार आंकड़े जारी नहीं हुए हैं.  


हरियाणा में शाम 5 बजे तक मतदान का आंकड़ा 


अंबाला - 62.26
भिवानी - 63.06
चरखी दादरी - 58.10
फरीदाबाद - 51.28
फतेहाबाद - 67.05
गुरुग्राम - 49.97
हिसार - 64.16
झज्जर - 60.52
जींद - 66.02
कैथल - 62.53
करनाल - 60.42
कुरुक्षेत्र - 66.55
महेंद्रगढ़ - 65.76
मेवात - 68.28
पलवल - 67.69
पंचकूला - 54.71
पानीपत - 60.52
रेवाड़ी - 60.91
रोहतक - 60.56
सिरसा - 65.37
सोनीपत - 56.69
यमुनानगर - 67.93


2014 में हरियाणा ने बनाया था वोटिंग का रिकॉर्ड, फिर हुई गिरावट
हरियाणा में 2019 विधानसभा चुनाव में 68.20 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. फतेहाबाद, कैथल, जगधारी और हाथिन में सबसे अधिक वोटिंग हुई थी. इन चारों विधानसभा क्षेत्रों में 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था जबकि गुरुग्राम, बडखल और तिगांव में सबसे कम वोटिंग हुई थी. 2014 में मतदान के आंकड़े में सुधार देखा गया था. 2009 के मुकाबले 4.17 प्रतिशत अधिक वोटिंग हुई थी. 2014 में 76.54 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. तब हरियाणा में मतदान का रिकॉर्ड बनते हुए देखा गया था. हालांकि अगले चुनाव में वोटिंग के आंकड़े में गिरावट देखी गई. 


हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए 1028 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी, जेजेपी, आईएनएलडी, बसपा और आजाद समाज पार्टी भी अपनी किस्मत आजमा रही है. साथ ही कई निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं.


ये भी पढ़ें- दीपेंद्र हुड्डा की रैली में महिला नेता से छेड़छाड़? सैलजा ने की एक्शन की मांग, पीड़िता का वीडियो आया सामने