Haryana Election Highlights: हरियाणा में वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक हुआ 61 फीसदी मतदान
Haryana Elections 2024 Voting Highlights: हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं. नायब सिंह सैनी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत जैसे प्रमुख चेहरे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
शाम 5 बजे तक हरियाणा में हुआ 61.00% मतदान.
सबसे ज्यादा मतदान मेवात में 68.28 फीसदी, और सबसे कम मतदान गुरुग्राम में 49.97 फीसदी
अंबाला - 62.26
भिवानी - 63.06
चरखी दादरी - 58.10
फरीदाबाद - 51.28
फतेहाबाद - 67.05
गुरुग्राम - 49.97
हिसार - 64.16
झज्जर - 60.52
जींद - 66.02
कैथल - 62.53
करनाल - 60.42
कुरुक्षेत्र - 66.55
महेंद्रगढ़ - 65.76
मेवात - 68.28
पलवल - 67.69
पंचकूला - 54.71
पानीपत - 60.52
रेवाड़ी - 60.91
रोहतक - 60.56
सिरसा - 65.37
सोनीपत - 56.69
यमुनानगर - 67.93
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बीजेपी के प्रवक्ता अजय आलोक ने दावा किया कि बीजेपी की हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा, "मैं एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता हूं. छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया."
हरियाणा में 4 बजे तक हुआ 54.3 प्रतिशत मतदान
कहां कितनी वोटिंग
पंचकूला में - 53.5
अम्बाला - 55.6
यमुनानगर - 63.0
कुरुक्षेत्र - 55.6
कैथल - 60.4
करनाल - 52.3
पानीपत - 58.1
सोनीपत - 53.1
जींद - 59.1
फतेहाबाद - 55.9
सिरसा - 54.8
हिसार - 54.7
भिवानी - 58.7
चरखी दादरी - 58.1
रोहतक - 52.3
झज्जर - 51.7
महेन्दरगढ़ - 53.6
रेवाड़ी - 53.2
गुरुग्राम - 47.8
मेवात - 60.6
पलवल - 57.1
फरीदाबाद - 44.2
हरियाणा में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने मतदान के बीच कहा कि आज हरियाणा में लोकतंत्र का पावन पर्व है. हरियाणा के लोग बदलाव के लिए वोट करें. अच्छी शिक्षा और चिकित्सा के लिए वोट करें. पांच साल में एक बार ये अधिकार मिलता है जो कि देश और प्रदेश की दिशा तय करता है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में तीन बजे तक 49.13 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. यहां सबसे ज्यादा मतदान यमुनानगर में 56.79 फीसदी और सबसे कम 38.61 प्रतिशत मतदान गुरुग्राम में हुआ है.
कहां कितनी वोटिंग
अंबाला - 49.39
भिवानी - 50.31
चरखी दादरी - 47.08
फरीदाबाद - 41.74
फतेहाबाद - 52.46
गुरुग्राम - 38.61
हिसार - 51.25
झज्जर - 49.68
जींद - 53.94
कैथल - 50.58
करनाल - 49.17
कुरुक्षेत्र - 52.13
महेंद्रगढ़ - 52.67
मेवात - 56.59
पलवल - 56.02
पंचकूला - 42.60
पानीपत - 49.40
रेवाड़ी - 50.22
रोहतक - 50.62
सिरसा - 48.78
सोनीपत - 45.86
यमुनानगर - 56.79
हरियाणा में मतदान के बीच हाल ही में कांग्रेस में आए अशोक तंवर ने कहा कि अब बदलाव की हवा चल पड़ी है, वो हवा कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाएगी. हम अपने सारे वादे पूरे करेंगे. आज हमें हरियाणा और यहां के लोगों के बारे में सोचना चाहिए. आज सिर्फ कांग्रेस ही लोगों का भला कर सकती है. 36 बिरादरी मिलकर सरकार बनाती है. मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी किसी के हक पर डाका नहीं पड़ने देगी. राहुल गांधी ने साफ कहा है कि वो 36 बिरादरी की सरकार बनाएंगे. इसलिए मैं लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करूंगा.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. हरियाणा में कमल का फूल खिल रहा है. कांग्रेस की जो परिवारवाद की राजनीति थी हमनें उस पर विराम लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेंद्र हुड्डा एक ही विशेष वर्ग को, विशेष क्षेत्र को ही देखते थे, लेकिन हमारी सरकार में सबका साथ सबका विकास, 36 बिरादरी को साथ लेकर आगे बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है. सीएम सैनी दावा किया कि जितना काम दस सालों में पीएम मोदी ने किया है उतना काम कांग्रेस दस पीढ़ियों में भी नहीं कर सकती है.
हरियाणा में 1 बजे तक 40.1 प्रतिशत मतदान हुआ है.
किस जिले में कितनी वोटिंग?
पंचकूला में- 38.7 प्रतिशत
अंबाला- 42.2
यमुनानगर- 47.4
कुरुक्षेत्र- 43.9
कैथल- 44.5
करनाल- 41.1
पानीपत- 42.4
सोनीपत- 38.6
जींद- 43.5
फतेहाबाद- 42.8
सिरसा- 39.5
हिसार- 41.4
भिवानी- 40.2
चरखी दादरी- 40.8
रोहतक- 37.9
झज्जर- 40.3
महेंद्रगढ़- 38.9
रेवाड़ी- 38.2
गुरुग्राम- 33.2
मेवात- 45.1
पलवल- 41.3
फरीदाबाद- 32.5
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सपा महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा में बीजेपी सिर्फ 10 सीट जीतेगी और कांग्रेस 80 सीट जीतेगी.
हिसार की नारनौंद विधानसभा सीट के डाटा गांव के पोलिंग बूथ पर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़ गए. बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु भी पोलिंग बूथ पर मौजूद हैं.
नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा के गांव ख्वाजाकलां में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास और निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान के समर्थकों में हुई हाथापाई, पुलिस में पहुंचकर संभाला मोर्चा. दूसरे मामले में पुन्हाना विधानसभा के ही गुलालता गांव में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास और निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान के समर्थक आपस में भिड़े, जमकर हुआ पथराव. कई लोगों को हल्की-फुल्की चोट लगने की सूचना है.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. मुख्यमंत्री वही होगा, जिसे कांग्रेस विधायक चाहेंगे और हाईकमान तय करेगी. हम बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और विकास आदि मुद्दों पर काम करेंगे.
कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने कहा है कि पार्टी 75 सीटों जीतेगी. बीजेपी में दलित, शोषित और पिछड़ा के लिए कोई जगह नहीं है. बीजेपी की भारी सफाई होने वाली है. भारी जीत की ओर कांग्रेस पार्टी अग्रसर है.
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा और यहां के नौजवान, किसान, बेटियों और संविधान के सम्मान को बचाने के लिए वोट डाला. बीजेपी मान रही है कि कांग्रेस की सरकार आ रही है, तभी उनका सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि कांग्रेस का सीएम कौन बनेगा? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सीएम अनिल विज को सीएम आवास आने का न्यौता दे देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम की शपथ वो लेगा जो अलाकमान तय करेगा. बीजेपी ने खट्टर की तस्वीर तक नहीं लगाई. जेजेपी, इनेलो, निर्दलीयों को बीजेपी ने उतारा है. कांग्रेस 60 से ज्यादा सीटें जीत रही हैं.
ओम प्रकाश चौटाला ने कहा है कि मुझे किसी की लहर नहीं दिख रही है. हम जीतेंगे और सरकार बनाएंगे. INLD किंग मेकर होगी. वहीं अभय चौटाला ने 30-35 सीटों पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास लोग आएंगे. हम नहीं जाएंगे किसी के साथ. इसके अलावा आदित्य चौटाला ने कहा है कि पहले परिवार अलग था. बीजेपी से चुनाव लड़े, इस बार एक साथ हैं. INLD और चौटाला परिवार. जीत हमारी है. अभय चौटाला सीएम बनेंगे.
रणदीप सुरजेवाला ने जनता से कहा कि इस पर्व में बढ़ चढ़ कर हिससा लें. बदलाव लोगों के चेहरे पर है, क्योंकि अब लोग थक गए हैं. हरियाणा में एक क्रांति की जरूरत है. बीजेपी के उम्मीदवार सबसे बड़े गुंडे हैं. अगर आपके पास कोई विजन है तो आपको जरूर अच्छा परिणाम मिलेगा.
लाइनपार के न्यू बाल विकास स्कूल में फर्जी वोटर पकड़े गए हैं. वोटर जांच के दौरान यहां 2 फर्जी वोटर मिले हैं. लोगों ने पकड़कर दोनों को पुलिस को सौंप दिया है. लाइनपार के फर्जी वोटर मामले की पुलिस जांच कर रही है.
सोलधा गांव में बूथ के अंदर जो गाड़ी मिली है, उसमें से हथियार बरामद हुआ है. इनेलो उम्मीदवार शीला नफ़े राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने पुलिस को ये गाड़ी पकड़वाई है. बरामद हुआ हथियार लाइसेंसी है, जिसके मालिक से अब पुलिस पूछताछ कर रही है. सूचना मिल रही है कि हथियार रखने की परमिशन मिली थी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सुबह 11.00 बजे तक जिलावार इतना मतदान हुआ है. आंकड़े फीसदी में हैं-
पंचकूला में - 15.9
अम्बाला - 19.8
यमुनानगर - 23.1
कुरुक्षेत्र - 22.0
कैथल - 22.7
करनाल - 15.6
पानीपत - 20.3
सोनीपत - 17.9
जींद - 21.6
फतेहाबाद - 21.7
सिरसा - 17.5
हिसार - 18.5
भिवानी - 20.9
चरखी दादरी - 19.6
रोहतक - 15.2
झज्जर - 14.4
महेन्दरगढ़ - 17.1
रेवाड़ी - 14.7
गुरुग्राम - 16.4
मेवात - 19.6
पलवल - 16.2
फरीदाबाद - 13.6
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कहा, "पिछली बार इन्होंने (भाजपा) हरियाणा में नारा दिया था 75 पार, लेकिन वह 40 पर रुक गया. आज वे 50 की बात कर रहे हैं लेकिन इस बार कितने पर रुकेंगे यह देखना है. यह संविधान बचाने का भी चुनाव है. हरियाणा के लोगों ने मन बना लिया है भाजपा की सरकार जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है. INLD, JJP भाजपा की B टीम हैं... बहुत से निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा द्वारा प्रायोजित हैं, लोग ऐसे उम्मीदवारों को नकार रहे हैं."
चुनाव वाले दिन बीजेपी ने चार नेताओं को पार्टी से निकाला है. चारों हिसार विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी से बाहर निकाले गए नेताओं में बीजेपी के कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल भी हैं. इसके अलावा, गौतम सरदाना, तरुण जैन और अमित ग्रोवर को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है.
हिसार से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने कहा, "हरियाणा में महिलाओं की आधी आबाद ही, यहां महिला मुख्यमंत्री भी आ सकती है. मेरे लिए हुडा और सैलजा दोनों अच्छे हैं. कुमारी सैलजा मेरे लिए बेटी जैसी हैं, हुडा मेरे लिए भाई जैसे हैं. बीजेपी से टिकट की कोई बात नहीं हुई. हिसार की जनता ने कहा कि मुझे चुनाव लड़ना है."
हिसार विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने कहा, "हिसार परिवार की तरफ से चुनाव लड़ रही हूं पूरी आश्वस्त हूं कि जीतूंगी. पूरा हिसार परिवार मेरे साथ है इसलिए मुझे किसी पार्टी की जरूरत नहीं है. नवीन को जो पार्टी आदेश देगी वह पार्टी से बंधे हुए हैं वह अपना काम करेंगे लेकिन मैं अपना काम कर रही हूं."
हरियाणा के सोनीपत में पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने कहा, "मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वोट दें, हरियाणा को आगे बढ़ाने के लिए वोट दें, एक मजबूत सरकार बनाने के लिए वोट दें, एक ईमानदार सरकार बनाने के लिए वोट दें. जो भी चुनाव लड़ता है जीतने के लिए लड़ता है, मैं इतना ही कहूंगा कि हरियाणा में तीसरी बार लोकतंत्र की जीत होगी. हरियाणा में बहुत अच्छा माहौल है, बहुत अच्छे अंतर से यहां भाजपा की सरकार बनेगी."
सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल गोयल कांडा ने कहा, "लोगों में एकतरफा माहौल है. हम सेवा करने वाले लोग हैं. कांग्रेस पार्टी ने किसानों का बहुत अपमान किया है, प्रधानमंत्री मोदी ने जितना किसानों का सम्मान किया है, उतना किसी ने नहीं किया. हर सरकार ने पहलवानों के लिए काम किया है, जब वो देश के लिए लड़ रहे होते हैं तो पहलवान होते हैं लेकिन जब वो चुनाव लड़ रहे होते हैं तो उम्मीदवार होते हैं. सिरसा की जनता धार्मिक व्यक्ति चाहती है, भाईचारे वाला व्यक्ति चाहती है, मैंने बहुत विकास कार्य किए हैं, जिसे देखकर सिरसा की जनता हमें वोट दे रही है."
हरियाणा बीजेपी सांसद नवीन जिंदल विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए घोड़े पर सवार होकर कुरुक्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. इसके बाद नवीन जिंदल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.
रेवाड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव ने कहा, "यहां बीजेपी में अंदरूनी राजनीति बहुत है. रेवाड़ी से बीजेपी के कई नेता टिकट चाहते थे, लेकिन एक बाहरी व्यक्ति को बीजेपी ने टिकट दे दिया. लक्ष्मण सिंह यादव रेवाड़ी के नहीं हैं वो तो कोसली से विधायक हैं. यही कारण है कि बीजेपी के अंदर उनका यहां कोई साथ नहीं दे रहा. मुझे मेरे काम पर वोट मिलेगा मैंने विधायक रहते बहुत काम किया है."
जिले का अनुमानित मतदान प्रतिशत
अम्बाला 11.87%
भिवानी 9.72%
चरखी दादरी 9.08%
फ़रीदाबाद 8.82%
फतेहाबाद 11.81%
गुड़गांव 6.10%
हिसार 8.49%
झज्जर 8.43%
जिंद 12.71%
कैथल 9.54%
करनाल 11.10%
कुरूक्षेत्र 10.57%
महेंद्रगढ़ 11.51%
मेवात 10.64%
पलवल 12.54%
पंचकुला 4.08%
पानीपत 7.49%
रेवाडी 9.27%
रोहतक 10.76%
सिरसा 9.87%
सोनीपत 7.98%
यमुनानगर 9.27%
रानिया विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने वोट डालने के बाद कहा, "लोगों ने मन बना रखा है. एक नंबर पार्टी कांग्रेस बनने जा रही है, लेकिन हंग असेंबली रहेगी. कांग्रेस को 42-43 सीटें मिलने जा रही हैं. मैं निर्दलीय लड़ रहा हूं और यहां लगातार दूसरी बार निर्दलीय उम्मीदवार को जनता चुनने जा रही है. मेरे मतदाता जहां कहेंगे मैं वहां जाऊंगा. मैं जनता के साथ हूं."
हरियाणा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा, "चिरंजीव यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. पूरे हरियाणा में कांग्रेस की लहर है, पहले मुझे लगा था कि हम 60 पार करेंगे लेकिन अब ऐसा लगता है कि हम 70 से अधिक सीटें जीतेंगे. लोगों ने चिरंजीव को वोट देने का मन बना लिया है."
हरियाणा के रेवाड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव ने कहा, "आज लोकतंत्र का महापर्व है. मुझे लगता है कि प्रदेश की जनता खुश है कि 10 साल बाद उसे भाजपा से मुक्ति मिलने वाली है. आज जिस तरह से लोग बाहर निकल रहे हैं, उससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी सरकार बना रही है. आज प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दे हैं. कोई गुटबाजी नहीं है. जनता और पार्टी हाईकमान तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा."
सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि यह कांग्रेस की परंपरा रही है कि चुनाव के बाद चर्चा कर के मुख्यमंत्री का चेहरा तय किया जाता है. इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं है. हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा माहौल बना हुआ है.
महम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी के गांव मदीना में विधायक बलराज कुंडू के साथ हाथापाई की गई है. गांव वालों ने उनका बीच बचाव किया. इसके बाद कुंडू को उनके समर्थक घेर कर बाहर ले गए.
सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हिसार में मतदान किया.
हरियाणा के हिसार निर्वाचन क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार, सावित्री जिंदल ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इसके बाद उन्होंने कहा, "मैंने अपना वोट डाल दिया है. यह हिसार की जनता का चुनाव है, सभी को वोट करना चाहिए. मैं हिसार को सुंदर और विकसित बनाने की कोशिश करूंगी."
आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट भव्य बिश्नोई ने कहा, 'मैं आदमपुर के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे डेढ़ साल पहले जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य दिया. इन वर्षों में मैंने पूरे समर्पण के साथ इस क्षेत्र की सेवा करने का प्रयास किया है. इस चुनाव में आदमपुर की जनता जीतेगी, हमारा किसी से मुकाबला नहीं है. मैं ये बात अति आत्मविश्वास से नहीं बल्कि विश्वास से कह रहा हूं. क्योंकि हमने पिछले डेढ़ साल में पूरी निष्ठा से काम किया है.'
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और उचाना कलां सीट से जेजेपी के उम्मीदवार, दुष्यंत चौटाला अपनी पत्नी और मां के साथ सिरसा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. उनका कहना है, ''इस बार हम आज़ाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन में हैं और हमें अच्छे नंबर मिलेंगे.''
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "आज हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान हो रहा है. मेरी हरियाणा के छत्तीस बिरादरी समेत सभी लोगों से अपील है कि वोट ज़रूर डालें. आपका एक वोट हरियाणा को खुशहाली और समाजिक न्याय के पथ पर ले जाएगा. EVM पर वोट डालने से पहले ये याद रखें कि पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में बेरोज़गारी रही."
पंचकूला से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने दावा किया है कि कांग्रेस के 7 पॉइंटर मैनिफेस्टो के अलावा उन्होंने खुद 102 मुद्दों का अपना घोषणापत्र जारी किया था. कांग्रेस के 7 मुद्दे अलग हैं. इसलिए पार्टी कुल 109 मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, "हरियाणा के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों आप सबको मेरी राम-राम. आज मतदान का शुभ दिन है. 10 सालों के कुशासन वाले राज का अत्याचार - किसानों, कर्मचारियों नौजवानों, पहलवानों, माताओं-बहनों, व्यापारियों, वंचित तबकों- सबने झेला है. इस कुशासन में आपसे- नौकरी, कमाई, पेंशन, राशन छीनकर, आपको खून के आंसू रुलाये गए हैं. हरियाणावासियों के शरीर पर पड़ी लाठियों की एक-एक चोट 10 सालों के अत्याचारी शासन की गवाह है. ये वक्त अपने लोकतान्त्रिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए अन्याय-अत्याचार वाली सत्ता को वोट की चोट देने का है. भारी संख्या में मतदान करिये और अत्याचार-अन्याय को हराकर हरियाणा के लिए एक नए सवेरे का आगाज करिये."
मतदान के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका डीएनए चेक कर लीजिए... जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अब राहुल गांधी तक, सभी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. लोग जानते हैं कि राहुल गांधी विदेश जाकर क्या कहते हैं.
हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया है.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा, "आज मेरे परिवार से मेरी पत्नी, बेटा, बहू हम सभी ने मतदान किया है. मैं हरियाणा प्रदेश की जनता से आग्रह करूंगा कि वे अपने मत का पूर्ण रूप से उपयोग करें ताकि हम एक अच्छे समाज, अच्छे राज्य के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें."
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकसित हरियाणा के लिये वोट करें. वहीं, सीएम ने दावा किया कि तीसरी बार बीजेपी की सरकार बड़े मार्जिन से बनेगी. इसके अलावा, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठ और लूट की राजनीति करती है. 10 साल में बीजेपी सरकार ने काम किया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाल दिया है.
बलाली की चरखी दादरी से पहलवान और जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट वोट डालने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा, "मतदान बहुत बड़ा उत्सव है. पूरा हरियाणा मतदान करने जा रहा है. मैं एक उम्मीदवार होने के नाते सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलकर मतदान करें. नशा बहुत बड़ा मुद्दा है, चिंता का विषय है. हम 5 साल दिन राम मेहनत करके अपने दायित्व को निभाएंगे."
बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने दावा किया है कि हरियाणा के अंदर बीजेपी की सरकार बनेगी और इस बार बहुमत के साथ बनेगी. वहीं, आदमपुर सीट, जहां उनके बेटे भव्य बिश्नोई चुनावी मैदान में हैं, उसके लेकर कहा कि यह भजनलाल परिवार की सीट है, यहां बीजेपी की जीतना तय है.
मायावती ने एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा, "हरियाणा विधानसभा आमचुनाव के लिए आज हो रहे मतदान में सर्वसमाज के सभी वोटरों से भारी संख्या में वोट डालकर सही व अच्छे लोगों को विजयी बनाने की अपील, ताकि देश में लोकतंत्र व यहां का मानवतावादी संविधान जीवित एवं सुरक्षित बना रहे. अतः ’पहले मतदान फिर जलपान’ का संकल्प निभाना ज़रूरी."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा, "आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं."
हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने हरियाणा चुनाव के लिए वोट डालने से पहले अंबाला के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसी के साथ उन्होंने कहा, ''अब मैं प्रार्थना करने के लिए गुरुद्वारा जा रहा हूं और फिर अपना वोट डालूंगा.''
फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा, "हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने जा रही है. बीजेपी ने पारदर्शी और ईमानदार शासन दिया है. विकास और सुशासन देने वाली सरकार पहली बार हरियाणा के लोगों ने देखी है. पहले हरियाणा में रोज मंत्री जेल जाते थे. हरियाणा के लोगों को भरोसा मोदी पर भी है और बीजेपी पर भी है."
ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने कहा, "यह मेरा पहला मतदान है. मुझे लगता है कि इस देश के युवा होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपना वोट डालें. आपको जो सबसे अच्छा लगे, उसे वोट देना चाहिए. देश का विकास हमारे हाथ में है. हमें अपना जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए."
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा, "मैं पिछले साल कैथल में जहां भी गया, मुझे जनता से अपार प्यार और आशीर्वाद मिला. मुझे पता है कि लोग अब बदलाव चाहते हैं. वे पिछले 10 वर्षों की भाजपा सरकार से तंग आ चुके हैं." उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वो बदलाव लाएंगे.
ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने झज्जर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने वाले अशोक तंवर पर लगातार बीजेपी हमलावर है. इसी क्रम में मनोहर लाल खट्टर की भी प्रतिक्रिया आई है. उनका मानना है कि अशोक तंवर और कांग्रेस के बीच जरूर कोई खिचड़ी पक रही है. इसके अलावा, मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया है कि करनाल की सभी 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी.
हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर कुमारी सैलजा को लेकर बड़ा बयान दिया है. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घर में निराशा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा दोनों ही निराश हैं. अगर बीजेपी में कोई भी आता है तो उसके लिये दरवाजा खुला हुआ है.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता मनोहर लाल खट्टर ने पोलिंग शुरू होते ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसी के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें.
सुबह के 7.00 बज गए हैं और हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. प्रदेश भर में पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की लाइन लगी है. ऐसे में देखा जा सकता है कि अपनी सरकार चुनने के लिए जनता में उत्साह है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मौजूदा केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग घर ले निकलें और शांतिपुर्वक मतदान करें. वहीं, उन्होंने विश्वास जताया है कि हरियाणा में बीजेपी नए रिकॉर्ड के साथ जीतक आएगी.
जाट- 25%
दलित- 21%
ब्राह्मण- 8%
पंजाबी- 8%
वैश्य- 5%
यादव- 5%
मुस्लिम- 4%
सिख- 4%
अन्य- 20%
BJP- 89 (सिरसा में गोपाल कांडा को समर्थन)
INC- 89 (भिवानी में CPM को समर्थन)
AAP- 88
JJP- 66
ASP- 12
INLD- 51
BSP- 35
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरने वालों में प्रमुख नेताओं में लाडवा सीट से सीएम नायब सिंह सैनी, गढ़ी सांपला-किलोई से भूपेंद्र सिंह हुड्डा, ऐलनाबाद से अभय चौटाला, उचाना कलां से दुष्यंत चौटाला, अंबाला कैंट से अनिल विज, नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु, बादली से ओपी धनखड़, कलायत से अनुराग ढांडा और जुलाना से विनेश फोगाट हैं.
हरियाणा में फरीदाबाद के तियागांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग की जा रही है. आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस सीट से AAP के आभाष चंदेला, JJP के टीका राम, BJP के राजेश नागर और कांग्रेस के रोहित नागर चुनाव लड़ रहे हैं.
एक ओर हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार जीत हासिल करने की उम्मीद कर रही है तो वहीं विपक्षी दल कांग्रेस को उम्मीद है कि बीजेपी को हराकर सरकार बनाएगी. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 में से 47 सीटों प जीत हासिल की थी और मनोहर लाल खट्टर की सरकार बनी थी. अब नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हैं और उनके नेतृत्व में बीजेपी को जीत की उम्मीद है.
Haryana Assembly Election 2024 Live Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव का इंतजार अब खत्म हो गया है. आज (शनिवार, 5 अक्टूबर) राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान है.
बैकग्राउंड
Haryana Assembly Election 2024 Live Highlights: हरियाणा विधानसभा चुनाव का इंतजार अब खत्म हो गया है. आज (शनिवार, 5 अक्टूबर) राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान है. इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ से ज्यादा है. सुबह 7.00 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक जनता अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के लिए वोट करने जाएगी. इसी के साथ शाम 5 बजे सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.
आगामी मंगलवार, 8 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे और सभी कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला हो जाएगा. इसी के साथ ये भी तय हो जाएगा कि हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी और कौन मुख्यमंत्री होगा.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रमुख चेहरे
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने अपने पुराने नेताओं पर तो विश्वास जताया ही है, साथ ही नए उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है. चुनावी मैदान में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व गृहमंत्री अनिल विज, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, पूर्व पहलवान विनेश फोगाट, कविता दलाल जैसे कई बड़े चेहरे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -