Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. 9 बजे तक के मतदान के आंकड़े आ गए हैं. अब तक राज्य में 9.53 प्रतिशत मतदान हुआ है. 9 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार पंचकूला में 5.3 फीसदी, अंबाला में 8.7 फीसदी, यमुनानगर में 10.9 फीसदी, कुरुक्षेत्र में 9.6 फीसदी, कैथल में 10 फीसदी वोटिंग हुई है.
इसके अलावा करनाल में 6.2 फीसदी, पानीपत- 8.5 फीसदी, सोनीपत- 6.5 फीसदी, जींद- 10.2 फीसदी, फतेहाबाद- 8.9 फीसदी, सिरसा- 6.7 फीसदी, हिसार- 8.9 फीसदी, भिवानी- 8.4 फीसदी,चरखी दादरी- 8.8 फीसदी, रोहतक- 3 फीसदी, झज्जर- 6 फीसदी, महेंद्रगढ- 9.3 फीसदी, रेवाड़ी- 5.3 फीसदी, गुरुग्राम- 6.1 फीसदी, मेवात- 7.7 फीसदी, पलवल- 4 फीसदी, फरीदाबाद में 4.6 फीसदी मतदान हुआ है.
बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. 90 सीटों पर एक हजार से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा.
हरियाणा के के बड़े नेताओं ने किया मतदान
हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा का मूड साफ दिख रहा है कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बन रही है. 10 साल में डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा में जबरदस्त काम किया है. कांग्रेस झूठ और लूट की राजनीति करती है, हरियाणा ने मन बना लिया है कि तीसरी बार बीजेपी की सरकार बन रही है.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़-चढ़ कर इसमे हिस्सा लें और लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाकर एक नया रिकॉर्ड कायम करें.
सांसद कुमारी सैलजा भी मतदान करने के लिए पहुंची. उन्होंने कहा कि 90 की 90 सीटों पर हम जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
पूर्व उपमुख्यमंत्री और JJP नेता दुष्यंत चौटाला भी अपनी विधानसभा में वोट डालने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का बड़ा पर्व है. मैं सभी हरियाणा वासियों से अपील करता हूं कि सभी घर से निकलकर वोट डालें.