Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में मतदान के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) का बयान आया है. सचिन पायलट ने कहा कि मुझे खुशी है की काफी संख्या में लोग मतदान कर रहे हैं. हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. हरियाणा में सुबह सात बजे से सभी 90 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है जो कि शाम छह बजे तक चलेगा. दोपहर 1 बजे तक यहां 40.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

  


राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा, ''बड़े बहुमत के साथ हमलोग सरकार बनाएंगे. बीजेपी की सरकार जनता ने देख लिया है. हमलोग को जो फीडबैक मिल रहा है. उसमें हमलोग आशावादी हैं.'' हरियाणा विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट ने भी कई स्थानों पर चुनाव प्रचार किया है. 


चुनाव प्रचार के समय से ही कांग्रेस जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही है. इसके हर नेता यह दावा कर रहे हैं कि बीजेपी इस बार सत्ता से बाहर हो जाएगी. हालांकि बीजेपी भी यह दावा कर रही है कि वह जीत की हैट्रिक बनाएगी. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चलता रहा. 


जनता देगी कांग्रेस को आशीर्वाद- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
उधर, कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और पूरे हरियाणा में यह ट्रेंड नजर आ रहा है. वहीं, बीजेपी पर हमला करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के पास चर्चा का मुख्य मुद्दा यह रह गया है कि कांग्रेस का सीएम कौन होगा. इसका मतलब है कि उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस सत्ता में आ रही है. और जनता कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद देने जा रही है.


मतदान से दो दिन पहले कांग्रेस में वापसी करने वाले अशोक तंवर ने दावा किया है कि उनकी पार्टी कम से कम 75  सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में बदलाव का माहौल दिख रहा है और कांग्रेस को बड़ी सफलता मिलेगी.


ये भी पढ़ें- हरियाणा में कितनी सीटें जीतेगी कांग्रेस? अशोक तंवर ने की बड़ी भविष्यवाणी