Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज शनिवार (5 अक्तूबर) को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हो रहा है. इस चुनाव में दो करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विनेश फोगट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.


इस बार सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य में जीत की हैट्रिक बनाने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस एक दशक के बाद वापसी की उम्मीद कर रही है. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 101 महिलाएं हैं. उम्मीदवारों में से 464 निर्दलीय हैं.


पंकज अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं चुनावी मैदान में मुख्य पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस, आप, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी हैं. 2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 40 सीटें जीती थीं, कांग्रेस ने 31 और जेजेपी ने 10 सीटें जीती थीं.


कांग्रेस ने भिवानी विधानसभा सीट अपने इंडिया गठबंधन के पार्टनर सीपीआई (एम) के लिए छोड़ दी है, जबकि बीजेपी सिरसा सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही है, जहां से हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है. 


इन दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला
चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री सैनी (लाडवा), विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), इनेलो के अभय सिंह चौटाला (ऐलनाबाद), जेजेपी के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), बीजेपी के अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद) और ओपी धनखड़ (बादली) से शामिल हैं. 


वहीं आप के अनुराग ढांडा (कलायत) और कांग्रेस के फोगाट (जुलाना) सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. तोशाम सीट से बीजेपी की पूर्व सांसद श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी हैं. डबवाली से देवीलाल के पोते आदित्य देवीलाल पूर्व उपप्रधानमंत्री के परपोते जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला के खिलाफ मैदान में हैं. बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई को हिसार के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है. 


महेंद्रगढ़ के अटेली से आरती राव को उम्मीदवार बनाया है, जिनके पिता राव इंद्रजीत सिंह केंद्रीय मंत्री हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों में सावित्री जिंदल (हिसार), रणजीत चौटाला (रानिया) और चित्रा सरवारा (अंबाला कैंट) शामिल हैं. उचाना से दुष्यंत के खिलाफ कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों से कुछ बागी भी मैदान में हैं.


सुरक्षा के कड़े इंतजाम 
मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि हरियाणा पुलिस स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. 30,000 से अधिक पुलिस कर्मियों और 225 अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को तैनात किया गया है. मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. जानकारी के अनुसार, 3,460 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 138 को अति संवेदनशील माना गया है, जहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की जरूरत है. वहीं 186 अंतरराज्यीय और 215 अंतर-राज्यीय चेकपॉइंट बनाए गए हैं.


महिला पुरुष मतदाताओं की संख्या
पंकज अग्रवाल ने बताया कि कुल मतदाताओं में 1,07,75,957 पुरुष, 95,77,926 महिलाएं और 467 ट्रांसजेंडर हैं. 18 से 19 साल के 5,24,514 मतदाता हैं और 1,49,142 दिव्यांग मतदाता हैं, जिनमें से 93,545 पुरुष, 55,591 महिलाएं और 6 ट्रांसजेंडर हैं. 85 साल से अधिक आयु के कुल 2,31,093 मतदाता हैं, जिनमें 89,940 पुरुष और 1,41,153 महिलाएं हैं.


इसके अतिरिक्त, 100 साल से अधिक आयु के 8,821 मतदाता हैं, जिनमें 3,283 पुरुष और 5,538 महिलाएं शामिल हैं. सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 1,09,217 है, जिसमें 1,04,426 पुरुष और 4,791 महिलाएं हैं. इस बार 144 मतदान केंद्रों को मॉडल के रूप में नामित किया गया है. इसके अलावा 115 मतदान केंद्रों पर पूरी तरह से महिला कर्मचारी तैनात रहेंगी, जबकि 114 मतदान केंद्रों पर युवा कर्मचारियों की तैनाती हैं. वहीं 87 मतदान केंद्रों पर विकलांग कर्मचारी रहेंगे.


पंकज अग्रवाल ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी. इन चुनावों में कुल 27,866 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (बैलेट यूनिट) का उपयोग किया जाएगा. इसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया के दौरान 24,719 कंट्रोल यूनिट और 26,774 वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा.



यह भी पढ़ें: Haryana Election Live: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान आज, कौन कहां मार सकता है बाजी?