Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है. इस बीच बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा के अंदर बीजेपी की सरकार बनेगी. बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनाएगी. वहीं आदमपुर सीट को लेकर उन्होंने कहा कि भजनलाल परिवार की यह सीट है.
बता दें कि बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई अपने बेटे और पत्नी के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे थे. उनके बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
भव्य बिश्नोई ने लोगों का जताया आभार
इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने कहा, "मैं आदमपुर के लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे डेढ़ साल पहले मुझे आशीर्वाद देकर मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य दिया और इस दौरान मैंने पूरे समर्पण के साथ इस क्षेत्र की सेवा करने का प्रयास किया. 800 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं. मैं नहरों से संबंधित अधूरे काम को पूरा करना चाहता हूं. खेलों से संबंधित 2 से 3 बड़ी परियोजनाओं को भी लागू करना चाहता हूं. इसके अलावा खेल विभाग और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित दो बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना चाहूंगा."
‘अन्नदाता भगवान का रूप होता है’
वहीं जब भव्य बिश्नोई से पूछा गया कि आप किसानों के लिए क्या योजना लेकर आएंगे, इसपर उन्होंने कहा, "हरियाणा एक कृषि प्रधान प्रदेश है. अन्नदाता भगवान का रूप होता है. सबसे पहले मैं हमारी सरकार को बधाई देता हूं कि उन्होंने किसानों की मांगों को पूरा करने का काम किया है. चाहे किसानों को मुआवजा देने की बात हो, चाहे फसलों को एमएसपी पर खरीदने की बात हो. भविष्य में मैं यह उम्मीद करता हूं कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से किसानों की आय को कैसे बढ़ाया जाए, उसपर काम किया जाए, पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जाए. इसपर हम काम करेंगे."
इसके साथ ही भव्य बिश्नोई अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता की जीत होगी, ऐतहासिक जीत होगी. जैसा कि पिताजी ने कहा और हमेशा कहते भी हैं कि हम तो सिर्फ चेहरा प्रस्तुत करते हैं, चुनाव आदमपुर की जनता बनाम बाहरी ताकतों का होता है और हमेशा आदमपुर की जनता ही इस चुनाव को जीतती है.