Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम से चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. इसी बीच हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार की वजह से अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से सभी मंत्री, मुख्य संसदीय सचिव और कैबिनेट सदस्य 2 महीने तक न कोई वेतन लेंगे, न टीए, न डीए. इसको लेकर हरियाणा बीजेपी ने पूर्व सीएम हुड्डा पर निशाना साधा है.


हरियाणा बीजेपी की तरफ से सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से पोस्ट कर लिखा गया, "हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी मान लिया कि उनके राज्य की हालत खस्ता हो चुकी है. कांग्रेस का खटाखट मॉडल किसी भी राज्य को दिवालिया बना सकता है. हिमाचल प्रदेश के पास अपने विधायकों को तनख्वाह देने के भी लाले पड़ चुके हैं. ऐसे में हरियाणा वालों को हुड्डा के झूठे वादों से सावधान रहना होगा."


सीएम सैनी ने हुड्डा पर बोला था हमला
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी कई मौकों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोल चुके हैं. पिछले दिनों भिवानी जिले के तोशाम में चौधरी बंसीलाल की जयंती पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि ये पवित्र धरती उनकी जन्मस्थली है, जिन्होंने हरियाणा प्रदेश को विकास की एक नई दिशा दिखाई. जिस तरह के हालात पहले कभी कांग्रेस पार्टी के हो गए थे उसे देखते हुए चौधरी बंसीलाल को भी कांग्रेस को त्यागने जैसा कदम उठाना पड़ा था.


सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब फिर एक बार बस बाबू-बेटा की पार्टी बनकर रह गई है. उन्हें सबक सिखाने का काम हम और किरण चौधरी अब मिलकर करेंगे. कांग्रेस के बाबू-बेटे के झूठ का न सिर्फ हमें पर्दाफाश करना है, बल्कि 4 अक्टूबर को कांग्रेस को पूरी तरह बाहर करके उनकी झूठ की दुकान को भी परमानेंट बंद करना है.


यह भी पढ़ें: Ramniwas Surjakhera: JJP के बागी पूर्व MLA रामनिवास सुरजाखेड़ा पर लगा रेप का आरोप, बोले- ‘मुझे पता चला...’