Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के बयान पर कहा कि उन जैसे लोग मेरे लिए मायने नहीं रखते. मेरी देश की जनता मेरे साथ खड़ी है. रेस्लर विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जींद के जुलाना से विधानसभा का टिकट दिया है. उन्होंने रविवार को यहां रोड शो किया. इस दौरान मीडिया के सवालों के भी जवाब दिए. 


विनेश फोगाट ने कहा, ''ये सभी मेरे अपने है. इनके आशीर्वाद से कुश्ती के मैच जीते हैं. इनके आशीर्वाद से पार निकालेंगे.'' बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने प्रदर्शन के लिए बिठाया था. जवाब देते हुए विनेश ने कहा, ''बीजेपी के लोग बिठाने वाले हैं. उन्होंने जंतर मंतर पर परमिशन लिया था.''


बृजभूषण शरण सिंह देश नहीं हैं- विनेश फोगाट
बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश पर आरोप लगाया है कि वह गलत तरीके से क्वालिफाई करके ओलिंपिक में गई थी इसलिए मेडल से चूक गईं. इस पर विनेश ने कहा, ''बृजभूषण देश नहीं है. मेरे अपने साथ खड़े हैं. देश मेरे साथ खड़ा है. बृजभूषण मेरे लिए मायने नहीं रखते. मेरे अपनों ने साथ दिखाया है. जैसे कुश्ती में साथ दिया है वेसे ही आशीर्वाद रखेंगे. इनके साथ से सारे जंग पार कर जाएंगे.''


'लोगों से मिले प्यार से दुख-दर्द हो गया कम'
किन मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेंगी? इस सवाल पर विनेश ने कहा, '' एयरपोर्ट पर जो प्यार मिला उसने दुख और दर्द कम कर दिया.. अब उनका दर्द कम करना मेरी जिम्मेदारी है. जब अपने साथ होते हैं तो हर चुनौती को पार कर जाते हैं.''


बता दें कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया. कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले दोनों ने रेलवे से इस्तीफा दे दिया. वहीं, विनेश ने कांग्रेस ज्वाइन करने के पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था तो बीजेपी को छोड़कर देश की सभी पार्टियां हमारे साथ खड़ी थी


ये भी पढे़ं- हरियाणा की राजनीति में बड़ा धमाका! BJP को लगा झटका, चौधरी देवीलाल के पोते आदित्‍य चौटाला INLD में शामिल