Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर सस्पेंस बरकरार है. दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है. इस बीच हरियाणा में आप प्रमुख सुशील गुप्ता का बड़ा बयान सामने आया है, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.


सुशील गुप्ता ने कहा, "आज बीजेपी और अन्य दलों के कई असंतुष्ट वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात हुई और तय हुआ है कि हम सब मिलकर बदलाव लायेंगे और हरियाणा में एक ईमानदार सरकार बनायेंगे."






राघव चड्ढा ने क्या कहा था?





इससे पहले आप सांसद राघव चड्ढा ने राष्ट्र और हरियाणा के में गठबंधन की बात कही थी. हालांकि, उन्होंने ना तो सीट-शेयरिंग पर कुछ कुछ खुलासा नहीं किया. हरियाणा में AAP और कांग्रेस के गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ''अभी बातचीत चल रही है. 


उन्होंने आगे कहा था, ''हमें उम्मीद है कि देशहित में, राष्ट्रहित में और हरियाणा के हित में निश्चित रूप से गठबंधन होगा. हम उस दिशा में हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. हरियाणा में गठबंधन में देरी होने के सवाल पर राघव चड्ढा ने कहा, ''चर्चाएं चल रही हैं, इस पर बॉल बाय बॉल कमेंट्री नहीं हो सकती है. उम्मीद कायम है.''


लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा था. हालांकि आम आदमी पार्टी को यहां कोई सफलता हासिल नहीं हुई. वहीं, कांग्रेस के खाते में पांच सीटें आई. 


हरियाणा में कब है विधानसभा चुनाव?


बड़ी बात यह भी है कि अभी तक तमाम दावों और बयानों के बीच गठबंधन और सीट शेयरिंग पर 'आप' और कांग्रेस आलाकमान फिलहाल चुप्पी साधे हुए है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, चुनाव के नतीजे की घोषणा 8 अक्टूबर को होगी. 


ये भी पढ़ें:


बजरंग पूनिया को कांग्रेस से क्यों नहीं मिला टिकट? अब खुद बताई वजह