Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर तस्वीर अभी तक साफ नहीं हुई है. इस बीच हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है.


हरियाणा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को लेकर चल रही बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, "गठबंधन जल्द ही अंतिम रूप ले लेगा. आप को अच्छी संख्या में सीटें दी जा रही हैं."






AAP नेता सुशील गुप्ता ने क्या कहा?


इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि शनिवार (7 सितंबर) को बीजेपी और अन्य दलों के कई असंतुष्ट नेताओं के साथ मुलाकात हुई और तय हुआ है कि हम सब मिलकर बदलाव लाएंगे और हरियाणा में एक ईमानदार सरकार बनाएंगे.


हम 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार- संदीप पाठक


वहीं,  कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अनिश्चितता के बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संदीप पाठक ने ये दावा किया कि उनकी पार्टी हरियाणा में सभी 90 सीटों पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. 


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, ''हम पूरी तरह से तैयार हैं और पार्टी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही हमें हरी झंडी मिलेगी, हम सब चीजों की घोषणा कर देंगे,  जो लोग हमें कम आंक रहे हैं, उन्हें भविष्य में खुद ही इसका पछतावा होगा.''


बता दें कि आप (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत सीट शेयरिंग के मसले को लेकर अभी तक अटकी हुई है. अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, आप ने 10 सीटों की मांग की है, जबकि कांग्रेस पांच से सात सीटों की पेशकश कर रही है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर है. वहीं 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.


ये भी पढ़ें:


बजरंग पूनिया को कांग्रेस से क्यों नहीं मिला टिकट? अब खुद बताई वजह