Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के सीएम पद के दावे के बाद हरियाणा बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीजेपी की तरफ से सीएम फेस को लेकर साफ जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में नायब सिंह सैनी ही सीएम उम्मीदवार होंगे.
दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि राज्य में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद अगर पार्टी सत्ता में लौटती है तो वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करेंगे. छह बार के विधायक विज की इस टिप्पणी से पहले ही बीजेपी स्पष्ट कर चुकी है कि अगर वह सत्ता में लौटती है तो नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री रहेंगे.
अनिल विज ने किया था सीएम पद का दावा
अनिल विज ने कहा, "मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा. हरियाणा के लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं. यहां तक कि अंबाला में भी लोग मुझसे कहते हैं कि मैं सबसे वरिष्ठ हूं, लेकिन मैं मुख्यमंत्री नहीं बना. लोगों की मांग और वरिष्ठता के आधार पर इस बार मैं मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा."
अंबाला कैंट से विधायक विज ने कहा, "पार्टी मुझे मुख्यमंत्री बनाती है या नहीं, यह उस पर निर्भर करता है, लेकिन अगर वह मुझे मुख्यमंत्री बनाती है, तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदल दूंगा."
केजरीवाल पर क्या बोले धर्मेंद्र प्रधान
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दो दिन बाद इस्तीफा देने पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "अरविंद केजरीवाल जितनी जल्दी इस्तीफा दें उतना ही अच्छा है. दिल्ली की जनता त्रस्त है. भ्रष्टाचार में वे डूबे हुए हैं. अरविंद केजरीवाल भारत के भ्रष्टतम राजनेताओं में से एक हैं."
ये भी पढ़ें
हरियाणा में टिकट बंटवारे में किस पार्टी ने दिखाया कितना परिवारवाद?