मंत्री पद के सवाल पर अनिल विज का बड़ा बयान, 'मुझे तो किसी गेट पर चपरासी भी...'
Haryana Politics: हरियाणा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैंने कभी सीएम पद के लिए दावेदारी पेश नहीं की. मैंने सिर्फ एक स्पष्टीकरण दिया, जो आज भी है.
Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा में विधानसभा नतीजों के बाद बुधवार (15 अक्टूबर) को नायब सिंह सैनी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. गुरुवार (17 अक्टूबर) को भव्य शपथग्रहण समारोह होने जा रहा है. इस बीच बीजेपी नेता और पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारियां सौंपी हैं, मैंने उन्हें पूरा किया है.
हरियाणा में सीएम पद की दावेदारी के सवाल पर अनिल विज ने कहा, ''मैंने कभी सीएम पद के लिए दावेदारी पेश नहीं की. मैंने सिर्फ एक स्पष्टीकरण दिया, जो आज भी है. मैंने कभी भी पार्टी के सामने अपनी प्राथमिकताएं नहीं रखीं. मैं 7 बार का विधायक हूं, मैंने कुछ भी नहीं मांगा. पार्टी मुझे जो भी ड्यूटी देती है, मैं करता हूं. प्रदेश का युवा मोर्चा का अध्यक्ष भी रहा हूं. मैं हमेशा खुश रहता हूं. आपने चुनाव के दौरान देखा होगा कि मैंने कितनी आसानी से चुनाव लड़ा.''
VIDEO | "I never staked claim (for the CM post). I have never presented my priorities infront of the party. I am a 7-time MLA, I haven't asked anything. Whatever duty party gives me, I do it. I am always happy... you must have seen during the election... I contested the polls… pic.twitter.com/6cUH6cJAff
— Press Trust of India (@PTI_News) October 16, 2024
सर्वसम्मति से नायब सिंह सैनी का नाम तय- अनिल विज
पंचकुला में मीडिया से बातचीत में बीजेपी विधायक अनिल विज ने कहा, "सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से नायाब सिंह सैनी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना है. सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से नायब सिंह सैनी का नाम तय किया है और उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनित किया गया है. वह गुरुवार (17 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
मुझे चपरासी भी बना देंगे तो मैं खुश- अनिल विज
उन्होंने आगे कहा, ''पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारियां सौंपी हैं, मैंने उन्हें पूरा किया है. कल का शपथग्रहण का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. ऐसा पहली बार होगा, जब प्रदेश में लगातार तीसरी बार कोई सरकार बनेगी. हम पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. मुझे तो किसी गेट पर चपरासी भी बना देंगे न तो मैं उससे भी खुश हूं. पार्टी ने हमें अबतक जो भी दायित्व दिए हैं, उसे मैंने निभाया है. पार्टी इस बात को जानती है.
मेरे बारे दुष्प्रचार किया गया था- अनिल विज
बीजेपी विधायक ने ये भी कहा कि मुझे पार्टी जहां खड़ा कर देगी, वहीं से खड़ा होकर काम करुंगा, वहीं से छक्के मारूंगा. सीएम पद को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे बारे दुष्प्रचार किया गया था कि मैं तो बनना ही नहीं चाहता हूं तो उसी का मैंने स्पष्टीकरण दिया था. मैंने कहा था कि पार्टी बनाएगी तो दायित्व लूंगा. मैंने इनकार नहीं किया.''
ये भी पढ़ें: शपथ से पहले युवाओं को नौकरी देने के वादों का क्या हुआ? नायब सिंह सैनी ने खुद बताया