Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा का चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए एक सबक है कि हिंदुओं को बांट कर एक राज्य नहीं चलाया जा सकता. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की आलोचना करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने सभी कांग्रेस मुख्यमंत्रियों से ईवीएम के खिलाफ कोई भी बयान देने से पहले इस्तीफा देने के लिए कहा.


सरमा ने आगे कहा कि मेरे विचार में सभी राज्यों के चुनाव अलग-अलग होते हैं. सभी राज्यों के चुनाव उस राज्य से संबंधित मुद्दों पर लड़े जाते हैं. हालांकि, हरियाणा के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को सबक सिखा दिया है कि आप हिंदू समाज को बांट कर एक राज्य नहीं चला सकते. उन्होंने कहा कि हिंदू भी साजिश के बारे में जानते हैं, हिंदू भी जानते हैं कि राहुल गांधी हिंदू समाज को कैसे बांटने की कोशिश कर रहे हैं. हरियाणा चुनाव ने दिखाया है कि हिंदू एकजुट रह सकते हैं और हिंदू कांग्रेस पार्टी के कुख्यात ‘गेम प्लान’ को देख सकते हैं.


हारते हैं तो EVM पर सवाल उठाते हैं- हिमंत बिस्वा सरमा
वहीं चुनाव परिणाम के लिए कांग्रेस की ओर से ईवीएम की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर असम सीएम ने कहा कि जब पार्टी जीतती है तो वह ईवीएम पर सवाल नहीं उठाती, लेकिन जब वे हारते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, यह उनका पुराना हथकंडा है. वहीं उन्होंने कहा कि असम कांग्रेस को विश्वास था कि वे हरियाणा में जीतेंगे, इसलिए उन्होंने बैंड वालों को बुलाया. लेकिन, जैसे ही नतीजे आए, उन्होंने बैंड वालों को वापस जाने को कह दिया और उन्हें पैसे भी नहीं दिए.


बता दें कि हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार सत्ता में वापसी की है. बीजेपी को 48 सीटें मिली है तो वहीं कांग्रेस सिर्फ 37 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है.


यह भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा में दिखेंगे कई नए चेहरे, विनेश फोगाट के अलावा कौन-कौन नाम शामिल?