Haryana Election Result: हरियाणा में जीत का बबीता फोगाट ने किसे दिया क्रेडिट? बोलीं- 'BJP एग्जिट पोल से...'
Haryana Election Result 2024: बबीता फोगाट ने BJP की जीत को पीएम मोदी की नीतियों और सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व का परिणाम बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी धरातल पर काम करने में विश्वास करती है.
Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. इसको लेकर तमाम बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता बबीता फोगाट की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एग्जिट पोल से हटकर धरातल पर काम करने में विश्वास करती है और धरातल के आंकड़ों को मानती है.
फोगाट ने आगे कहा, "मैं मानती हूं कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो नीतियां हैं और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जिस तरह से काम हुए हैं, यह उसी का परिणाम है कि आज पूरी छत्तीस बिरादरी ने मिलकर बीजेपी को आशीर्वाद दिया और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में छत्तीस बिरादरी का बहुत बड़ा हाथ था."
वहीं इससे पहले कई मौकों पर बीजेपी नेता बबीता फोगाट को कांग्रेस नेता विनेश फोगाट पर निशाना साधा. विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी को 6,015 वोटों से हराया है. इसके साथ विनेश फोगाट राज्य में चुनाव जीतने वाली पहली महिला पहलवान भी बन गई है. वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से मैदान में उतरी WWE की पहलवान कविता रानी (कविता दलाल) की जमानत जब्त हो गई. उन्हें महज 1280 वोट ही मिले.
BJP की जीत पर CM सैनी की भी आई प्रतिक्रिया
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी पीएम मोदी को जीत का श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में ऐसी नीतियां और योजनाएं चलाई हैं, जिसका लाभ गरीब व्यक्ति को, किसानों को, युवाओं को और महिलाओं को मिल रहा है. इसकी वजह से पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है और देश के लोग उन्हें प्यार करते हैं, जिसकी परिणामस्वरूप हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई है. मैं हरियाणा बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं. उनकी मेहनत की वजह से ही हम तीसरी बार सत्ता में आए हैं.
यह भी पढ़ें: हरियाणा के 3 निर्दलीय विधायक किसको देंगे समर्थन? सामने आई ये बड़ी खबर