Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार (8 अक्टूबर) को घोषित हो गए. बीजेपी को तीसरी बार सरकार बनाने का मौका मिला है. इस बीच रोहतक सीट पर हार जीत लेकर कांग्रेस-बीजेपी में सियासी मतभेद दिख रहे हैं. रोहतक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण बत्रा (Bharat Bhushan Batra) को विजयी घोषित किया गया है. लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता इसे मानने के लिए तैयार नहीं है. वो रिकाउंटिंग पर अड़े हैं. 


रोहतक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण बत्रा को कुल 59 हजार 419 वोट मिले हैं. उन्होंने 1341 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. यहां से बीजेपी ने मनीष कुमार ग्रोवर को मैदान में उतारा था. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार ग्रोवर को कुल 58 हजार 78 वोट मिले हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बिजेंदर हुड्डा रहे. इन्हें महज कुल 1188 वोट मिले. 


किस पार्टी को कितनी सीटों पर जीत मिलीं?


हरियाणा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस को 37 सीटों पर सफलता मिली है. आईएनएलडी (INLD) को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी इस चुनाव में बाजी मार गए. बीजेपी 48 सीट पर जीत के साथ तीसरी बार सत्ता में वापसी करती नजर आई. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के विधानसभा चुनाव बीजेपी को 39.94% वोट मिले. कांग्रेस का वोट शेयर 39.09 फीसदी रहा. वहीं, आईएनएलडी का वोट शेयर 4.14% रहा.


हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे बेहद ही चौकाने वाले आए. राजनीति के कई जानकार और एग्जिट पोल के नतीजे का अनुमान पूरी तरह से फेल नजर आया. ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया था लेकिन नतीजे एकदम से उलट गए. फिलहाल लोकसभा चुनाव के बाद परवान चढ़ीं कांग्रेस की उम्मीदों पर हरियाणा की हार ने मंगलवार (8 अक्टूबर) को ब्रेक लगा दिया. 


ये भी पढ़ें:


'हमारी हसरत का ख्याल रखते तो...', हरियाणा के नतीजों पर आप सांसद राघव चड्ढा का कांग्रेस पर तंज