Haryana Election Result 2024: हरियाणा में BJP को किस उम्मीदवार ने दिलाई पहली जीत? कांग्रेस को मिली करारी हार
Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी के कृष्ण लाल मिड्ढा ने कांग्रेस उम्मीदवार महावीर गुप्ता को 15860 वोटों से हराया है.
Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को पहली जीत मिली है. प्रदेश की जींद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण लाल मिढ़ा (Dr Krishan Lal Middha) ने जीत दर्ज की है. कृष्ण लाल मिड्ढा को कुल वोट 68920 वोट मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी महावीर गुप्ता ( Mahavir Gupta) को 15860 वोटों से हराया है.
जींद सीट पर कुल 65.83 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. इस बार इस सीट पर कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. बीजेपी ने इस बार भी मौजूदा विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा पर ही भरोसा जताया था. वहीं कांग्रेस ने महावीर गुप्ता, इनेलो ने नरेंद्र नाथ शर्मा और आम आदमी पार्टी ने वजीर ढांडा को मैदान में उतारा था.
क्या कहता हैं पुराने आकंड़े?
हरियाणा की जींद विधानसभा सीट सोनीपत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आती है. सोनीपत लोकसभा की यह सबसे पुरानी सीट है. साल 1952 के परिसीमन के बाद बने इस सीट पर पहली बार कांग्रेस के दल सिंह विधायक चुने गए थे. 2019 के चुनाव में पहली बार बीजेपी को जीत मिली और कृष्ण लाल मिड्ढा यहां के विधायक बने. वहीं कांग्रेस को इस सीट पर 2005 के बाद से जीत नहीं मिली है. 2005 के बाद लगातार दो बार इस सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल का कब्जा रहा.
2009 और 2014 में यहां से INLD के टिकट पर हरि चंद मिड्ढा चुनाव जीते. हालांकि, अगस्त 2018 में उनके निधन के बाद यहां उपचुनाव हुए, जिसमें पहली बार बीजेपी को जीत मिली. 2014 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी के सुरिंदर सिंह बरवाला को हराया था. इसके बाद 2019 के उपचुनाव में बीजेपी के कृष्ण लाल मिद्धा ने जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय सिंह चौटाला को मात दी. कृष्ण लाल मिद्धा दोबार 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाई और इस बार जीत बरकरार रखी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं. 90 विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियों के कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. इनमें 464 निर्दलीय और 101 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. सभी उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला हो जाएगा. इन सीटों पर पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था.