Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. इसके बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. सभी पार्टियों को अपनी-अपनी जीत का भरोसा है. बीजेपी को भी प्रदेश में हैट्रिक लगाने की उम्मीद है. बीजेपी ने पहले ही नायब सिंह सैनी को हरियाणा में सीएम फेस बना चुकी है. लेकिन पार्टी में और भी दावेदार दिख रहे हैं. प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सीएम को लेकर अपनी दावेदारी जता चुके हैं.
अनिल विज ने CM पद को लेकर क्या कहा था?
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज कई बार सीएम पद को लेकर दावेदारी कर चुके हैं. उन्होंने कहा था, ''मैं हरियाणा का वरिष्ठ विधायक हूं. मैं छह बार विधायक बन चुका हूं और सातवीं बार चुनाव लड़ रहा हूं. मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन इस बार मुझ पर पूरे हरियाणा और अंबाला की जनता का मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुत दबाव पड़ रहा है. वो मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं ये आलाकमान का अधिकार क्षेत्र है.''
राव इंद्रजीत सिंह ने क्या कहा था?
बीजेपी नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं. मुख्यमंत्री की रेस को लेकर ने उन्होंने कहा था, ''पब्लिक की इच्छा आज भी है कि मैं सीएम बनूं. ये मेरी नहीं लोगों की इच्छा है लेकिन अमित शाह जी ने नायब सिंह सैनी को पहले ही सीएम चेहरा घोषित कर चुके हैं. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जो भी फैसला लेता है तो हम सभी को उसे फॉलो करना चाहिए.'' बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव अटेली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी हैं.
कौन हैं राव इंद्रजीत सिंह?
बीजेपी नेता राव इंद्रजीत सिंह मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार में राज्य मंत्री हैं. मोदी कैबिनेट में लगातार तीसरी बार उनको जगह मिली. वो गुरुग्राम सीट से सांसद हैं. उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थामा था. वो छह बार के सांसद और 4 बार के विधायक रह चुके हैं. उन्होंने अपनी सियासी पारी का आगाज 1977 में किया था. वो जाटूसाना सीट, जो कि अब कोसली विधानसभा क्षेत्र है से चुनकर आए थे. ये विधानसभा सीट उनके पिता राव बिरेंद्र सिंह की परंपरागत सीट रही है.
अनिल विज कौन हैं?
हरियाणा में अनिल विज बीजेपी का अहम चेहरा रहे हैं. वो हरियाणा में गृहमंत्री समेत दूसरे मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इनकी उम्र करीब 71 साल है और वो छह बार के विधायक हैं. इस बार वो सातवीं दफा चुनावी मैदान में हैं. वो अंबाला कैंट से फिर चुनाव मैंदान में हैं. उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस की बागी उम्मीदवार चित्रा सरवारा और कांग्रेस परविंदर पाल से है.
ये भी पढ़ें: 'क्या दीपेंद्र सिंह हुड्डा को लोग मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में देख रहे हैं…' जानें क्या मिला जवाब?