(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Election Result: हरियाणा में BJP ने रचा इतिहास तो कांग्रेस सिर्फ इतने वोट फीसदी से पिछड़ी, जानें डिटेल
Haryana Election Result 2024: हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सत्ता पर काबिज हो गई. बीजेपी ने कांग्रेस से 0.85 प्रतिशत वोट ज्यादा लेकर बाजी पलट दी. इस तरह कांग्रेस का सत्ता में वापसी का इंतजार बढ़ गया.
Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस 37 सीटों पर ही सिमट गई. इस बार कई सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. हरियाणा के 9 मंत्री और स्पीकर को भी हार का सामना करना पड़ा. केवल 2 मंत्री ही जीत पाए हैं. इसके अलावा 2019 के चुनावों में 10 सीटें जीतने वाली जेजेपी का तो इस बार खाता भी नहीं खुला.
इस तरह बीजेपी ने लगातर तीन बार जीतकर इतिहास रच दिया है. हरियाणा में आज तक किसी भी दल ने तीन बार लगातार चुनाव नहीं जीता था.
किसे मिले कितने प्रतिशत वोट?
भारतीय जनता पार्टी को 39.94 प्रतिशत वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस को 39.09 प्रतिशत वोट मिले हैं. बीजेपी ने कांग्रेस से महज 0.85 फीसदी वोट ज्यादा लेकर तीसरी बार सत्ता हासिल कर ली. राज्य के 55 लाख 48 हजार 800 से ज्यादा लोगों ने बीजेपी को वोट किया और 54 लाख 30 हजार 600 से ज्यादा लोगों ने कांग्रेस को वोट किया. दोनों पार्टियों को मिले कुल वोटों में 1 लाख 18 हजार मतों का अंतर है.
इसके अलावा बात करें आम आदमी पार्टी की विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई, उसे मजह 1.79 वोट मिले. इंडियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही बसपा को 1.82 प्रतिशत वोट मिले. सीपीआई को 0.01 प्रतिशत, सीपीआई (एम) को 0.25 प्रतिशत, इंडियन नेशनल लोकदल को 4.14 प्रतिशत, जेजेपी को 0.90 प्रतिशत, नोटा को 0.38 प्रतिशत और निर्दलीयों ने 11.64 प्रतिशत वोट हासिल करें.
पांचवे नंबर पर रहे दुष्यंत चौटाला
2024 का चुनाव जेजेपी के लिए सबसे बुरा रहा. पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला भी इस चुनाव में अपनी सीट नहीं बचा पाए. उचाना कलां सीट पर वे पांचवें नंबर पर रहे. उन्हे महज 7950 वोट मिले. वे बीजेपी प्रत्याशी से 41018 वोटों से हार गए. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को भी हार का सामना करना पड़ा. उन्हें बीजेपी प्रत्याशी हरिंद्र सिंह ने 2595 वोटों से हरा दिया.
यह भी पढ़ें: रोहतक से कांग्रेस के भारत भूषण बत्रा 1341 वोटों से जीते, रिकाउंटिंग पर अड़ी बीजेपी